कट्टा सटाकर फिल्मी स्टाइल में लूट लिए एक लाख 70 हजार रुपये
रांची के सिल्ली थाना अंतर्गत रामपुर चालू बाजार के समीप लाह व्यवसायी गुप्तेश्वर साहू से बाइक सवार तीन अपराधियों ने सोमवार को एक लाख 70 हजार रुपये लूट लिए। भागने के क्रम मेें ग्रामीणों ने एक अपराधी को दबोच लिया। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया।
सिल्ली थाना अंतर्गत रामपुर चालू बाजार के समीप लाह व्यवसायी गुप्तेश्वर साहू से बाइक सवार तीन अपराधियों ने सोमवार को एक लाख 70 हजार रुपये लूट लिए। भागने के क्रम में ग्रामीणों ने एक अपराधी को दबोच लिया। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। मालूम हो कि 2013 में भी रामपुर चालू बाजार के समीप व्यवसायी से चार लाख रुपये की लूट हुई थी।
बताया गया कि हांकेदाग पंचायत के पीपरदाग गांव निवासी गुप्तेश्वर साहू लाह बेचने के लिए रामपुर चालू बाजार आए हुए थे। दोपहर डेढ़ बजे ब्लू कलर की बाइक से तीन अपराधी उनके पास पहुंचे। सिर पर कट्टा सटा दिया। इसके बाद अपराधियों के साथ उनकी हाथापाई होने लगी।
इसी बीच अपराधियों के तीन राउंड गोली चलाई। गोली की आवाज सुन कर गुप्तेश्वर साहू का नौकर भी वहां आ पहुंचा और अपराधियों से भिड़ गया। तभी अपराधी थैले में रखे रुपये लेकर भागने लगे। इस क्रम में ग्रामीणों को लूट की सूचना मिल गई और उन्होंने खदेड़कर एक अपराधी को पकड़ लिया। जबकि, अन्य दो लुटेरे मौके से भागने में सफल रहे।
ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना सिल्ली थाने को दी। सिल्ली थाना व मुरी ओपी दल बल के साथ मौके पर पहुंची और आरोपित को कब्जे में लेकर थाने ले आई। पूछताछ के दौरान आरोपित ने अपना नाम छोटू रजक, सिल्ली धोबी टोला निवासी बताया। उसके पास से एक कट्टा, एक गोली, चार खोखा, दो मोबाइल व मास्टर चाबी मिली है।