दिल्ली में कोरोना: बीते 24 घंटे में 231 नए मामले आए सामने, 36 मरीजों की मौत, संक्रमित दर 0.36 फीसदी
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 231 संक्रमित मिले और 36 मरीजों की मौत हो गई। 876 स्वस्थ भी हुए। संक्रमण दर घटकर 0.36 फीसदी रह गई है। दिल्ली में अबतक 14,29,475 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
विस्तार
राजधानी दिल्ली में कोरोना मामले में लगातार गिरावट जारी है। दैनिक मामलों में कमी के साथ मौत का आंकड़ा भी नीचे आ रहा है। सोमवार को कोरोना के 250 से कम मामले सामने आए। रविवार को 34 मरीजों की मौत हुई थी।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 231 संक्रमित मिले और 36 मरीजों की मौत हो गई। 876 स्वस्थ भी हुए। संक्रमण दर घटकर 0.36 फीसदी रह गई है। दिल्ली में अबतक 14,29,475 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 13,99,640 स्वस्थ हो चुके हैं। इस महामारी से कुल 24,627 मौते हो चुकी हैं।
मृत्युदर 1.72 फीसदी है। अब सक्रिय मरीज 5208 रह गए हैं। इनमें से अस्पतालों में 2803 मरीज भर्ती हैं। दो महीने बाद अस्पतालों में उपाचाराधीन रोगियों की संख्या तीन हजार से कम हुई है। कोविड केयर केंद्र में 147 और कोविड स्वास्थ्य केंद्र में 95 रोगी हैं। होम आइसोलेशन में 1932 मरीजों का इलाज चल रहा हैं।
विभाग के अनुसार, रविवार को 63610 टेस्ट हुए, जिसमें 0.36 फीसदी मरीज संक्रमित पाए गए। आरटीपीसीआर से 50139 और रैपिड एंटीजन से 13471 जांच की गई। दिल्ली में अभी तक एक करोड़ 98 लाख 21 हजार टेस्ट हो चुके हैं। कुल संक्रमण दर 7.21 प्रतिशत है।
ऐसे कम हो रहे हैं दैनिक मामले
तारीख- दैनिक मामले
01मई-25,219
03-18,043
06-19,133
09-13,336
12-13,287
15-6430
18-4482
22-2260
27-1072
29-956
30-946
03 जून-487
05 -414
06-381
07- 231