600 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज को अश्विन ने इस मामले में छोड़ा पीछे, वार्नर को आउट कर किया कमाल
पहले दो टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाज करने वाले इस गेंदबाज ने सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में एक खास उपलब्धि हासिल की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर का विकेट हासिल करते ही अश्विन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से आगे निकल गए।
![600 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज को अश्विन ने इस मामले में छोड़ा पीछे, वार्नर को आउट कर किया कमाल](https://prernamedia.com/uploads/images/2021/01/image_750x_5ff96cdf92307.jpg)
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पहले दो टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाज करने वाले इस गेंदबाज ने सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में एक खास उपलब्धि हासिल की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर का विकेट हासिल करते ही अश्विन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से आगे निकल गए।
भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट की सीरीज के तीसरे मुकाबले से सिडनी में चोट के बाद वार्नर की वापसी निराशाजनक रही। पहली पारी में 5 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर दूसरी पारी में 13 रन बनाकर वापस लौटे। पहली पारी में मोहम्मद सिराज जबकि दूसरी पारी में आर अश्विन ने उनको आउट किया।
अश्विन ने छोड़ा एंडरसन को पीछे
डेविड वार्नर को अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 10वीं बार आउट किया जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में 12वीं बार उनका विकेट हासिल किया। ऐसा करने के साथ ही वार्नर को आउट करने के मामले में अश्विन ने टेस्ट में सबसे ज्यादा 600 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ दिया। इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज ने कुल 11 बार वार्नर का विकेट लिया है जबकि अश्विन ने 12वीं बार उनको अपना शिकार बनाया।
टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने पूर्व इंग्लिश कप्तान एलिस्टर कुक को 9 बार आउट किया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार वार्नर का विकेट लेने का कमाल इंग्लैंड के ही स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया है। उन्होंने टेस्ट में 12 जबकि पूरे इंटरनेशनल करियर में 15 बार वार्नर को आउट किया है। वार्नर का विकेट लेने के मामले में साउथ अफ्रीका के दिग्गज डेल स्टेन चौथे नंबर पर हैं। अब तक कुल 9 बार उन्होंने इस बल्लेबाज को पवेलियन भेजा है।