गेट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आज होंगे जारी, gate.iitb.ac.in पर ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
GATE 2021 Admit Card आईआईटी बॉम्बे गेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज यानी कि 08 जनवरी 2021 को जारी करेगा। संस्थान आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर जारी करेगा। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
GATE 2021 Admit Card: आईआईटी बॉम्बे आज यानी कि 8 जनवरी, 2021 को गेट परीक्षा (GATE 2021 admit card 2021) के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। संस्थान आधिकारिक वेबसाइट, gate.iitb.ac.in पर जारी करेगा। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी लॉगइन और क्रेडेंशियल्स के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा। बता दें कि यह परीक्षा 5 फरवरी, 6, 7, 12, 13 और 14 फरवरी को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो सत्रों में 9:30 बजे से 12:30 बजे और दोपहर 3 से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।
GATE 2021 की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर जाएं। इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपने क्रेडेंशियल्स के साथ लॉगिन करें। इसके बाद GATE 2021 एडमिट कार्ड सबमिट करें और डाउनलोड करें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।
अभ्यर्थी ध्यान दें कि अगर वह चाहें तो मॉक टेस्ट भी दे सकते हैं। इसके लिए GOAPS पोर्टल पर दिए गए लिंक से टेस्ट ले सकते हैं। आधिकारिक बयान के अनुसार ये मॉक टेस्ट लिंक GATE 2021 के उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBB) का अभ्यास करने के लिए उपलब्ध होगा।
बता दें कि ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) एक नेशनल लेवल का एग्जाम है। यह परीक्षा भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) बैंगलोर और सात IITs द्वारा बॉम्बे, दिल्ली, गुवाहाटी, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास और रुड़की में संयुक्त रूप से आयोजित की जाती है। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित किया जाता है। इस साल 27 विषयों के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट आयोजित किया जाएगा। वहीं इस परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवारों को देश भर के इंजनीयरिंग या टेक्नोलॉजी या आर्किटेक्चर में कोर्सेज के मास्टर्स डिग्री कोर्सेस और डॉक्टोरल प्रोग्राम में दाखिले दिया जाता है।