साल 2021 में स्किन केयर के ये ट्रेंड्स रहेंगे डिमांड में
साल बदलते ही बदलने वाली चीजों में शामिल है स्किन केयर रूटीन। तो इस साल किस तरह का स्किन केयर रहेगा डिमांड में जो स्किन के लिए हर तरीके से हो फायदेमंद जानेंगे इसके बारे में विस्तार से
इस सीज़न हम सब की निगाहें इंस्पिरेशनल ब्यूटी ट्रेंड के लिए उत्सुक हैं। जहां डीआईवाई यानी डु इट योर सेल्फ ब्यूटी की ओर सबका रुझान बढ़ा, वहीं स्किन केयर को लेकर लोग ज़्यादा सजग दिखाई दिए। होममेड नुस्खों का लोगों ने हर घर में इस्तेमाल किया। वहीं ब्यूटी एन्हैंस के लिए ऑनलाइन फेशियल किट मंगवाने का ट्रेंड भी बढ़ा। इस साल कौन-से स्किन केयर करेंगे ट्रेंड जानिए यहां।
प्राकृतिक चीज़ों की तरफ बढ़ा रुझान
कोरोना काल में जहां एक तरफ लोगों ने इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए प्राकृतिक चीज़ों का इस्तेमाल किया, वहीं सौंदर्य के लिए भी होममेड और नैचरल चीज़ों का ही यूज़ किया। कह सकते हैं कि लोग प्राकृतिक सौंदर्य से प्यार करने लगे। यह स्किन केयर ट्रेंड साल 2021 में भी ट्रेंड में रहेगा। बहुत सारे बड़े ब्रैंड्स भी अपने उत्पादों में डु इट योर सेल्फ मास्क व घरेलू नुस्खों पर फोकस कर रहे हैं।
सस्टेनबल ब्यूटी प्रोडक्ट्स
सस्टेनबल ब्यूटी प्रोडक्ट्स यानी कि ग्रीन प्रोडक्ट्स, पिछले कुछ वर्षों में इसका चलन बढ़ा है। सस्टेनबल स्किन केयर प्रोडक्ट्स अधिक लोकप्रिय हो रहे हैं और इसकी डिमांड भी काफी बढ़ी है। कई तरह के फलों-फूलों और पत्तियों से तैयार होने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल साल 2021 में भी स्किन केयर ट्रेंड्स के टॉप पर रहने वाला है।
सुपरफूड देंगे सुपर ब्यूटी
सुपरफूड न सिर्फ हमारी डाइट के लिए बल्कि त्वचा के लिए बहुत अच्छा है। पिछले साल का$फी लोगों ने इसके बारे पढ़कर व सुनकर इसे त्वचा के लिए आज़माना शुरू कर दिया है। वहीं उन्होंने इससे अपनी त्वचा में काफी फर्क भी महसूस किया। इस नए साल में भी सुपरफूड का चलन बढ़ेगा, जो निश्चित ही त्वचा के लिए फायदेमंद साबित होगा। इसलिए इसका सेवन ज़रूरी है।
बढ़ेगा मल्टी यूज़ प्रोडक्ट्स का चलन
मल्टी यूज़ प्रोडक्ट्स वैसे तो काफी समय से चलन में रहे हैं, जिन्हेंं कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे ठंड से रूखी हुई त्वचा में मॉयस्चराइज़र का इस्तेमाल करना और फटी एडिय़ों के लिए भी मॉयस्चराइज़र का यूज़ करना। ऐसे कई विकल्प हैं, जो मल्टी यूज़ प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देते हैं और हमारी रोज़मर्रा की लाइफस्टाइल में भी काम आते हैं। ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल साल 2021 में भी स्किन केयर ट्रेंड्स के लिए चलन में रहेगा।
क्लीन नहीं प्रूवन होगी ब्यूटी
क्लीन ब्यूटी से यहां मतलब है प्राकृतिक और नैचरल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना। फिर चाहें वह लिप कलर ही क्यों न हो। लेकिन साल 2021 में क्लीन ब्यूटी की तुलना में प्रूवन ब्यूटी का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें प्राकृतिक उत्पादों की जगह उन उत्पादों का इस्तेमाल किया जाएगा, जो साइंटिफिकली प्रूव किए गए होंगे।
सनस्क्रीन करेगा कमाल
बता दें कि इस साल 2021 में सनस्क्रीन टेक्नोलॉजी और ज़्यादा बेहतर होगी, जो इस साल टॉप पर रहेगी। जहां सनस्क्रीन धूप में त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाती है, वहीं घर के अंदर इसका यूज़ त्वचा पर होने वाले कई नुकसानों से सुरक्षा करता है।
डैमेज-फ्री स्किन के लिए
साल 2021 में डैमेज-फ्री स्किन की तर$फ लोगों का ध्यान खींचेगा क्योंकि अब लोग सौंदर्य को लेकर काफी सजग हो गए हैं।