अरे फ्रॉक निहारना छोड़िए, नोरा फतेही के पर्स-जूते की कीमत जानिए जो दिमाग खराब कर देगी
नोरा फतेही आजकल बैक टू बैक दिल जीतने वाले लुक्स में स्पॉट हो रही हैं। डांसिंग के बाद ऐक्टिंग में डेब्यू कर चुकी यह ब्यूटीफुल स्टार अब अपने कपड़ों से भी फीमेल फैन्स के दिलों में मजबूत जगह बनाती जा रही है। इस बार भी नोरा का ऐसा लुक देखने को मिला, जो स्वीट के साथ ही सेक्सी वाइब्स देता नजर आया। सिर से लेकर पांव तक उन्होंने हर चीज को इस तरह से स्टाइल ऐंड मैच किया था कि उसमें कमी निकालना भी मुश्किल हो जाएगा।
नोरा को रमेश तौरानी के घर के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान यह अदाकारा प्रिटी ऐंड क्यूट फ्रॉक ड्रेस पहनी नजर आईं। उन्होंने लाइट पर्पल कलर की शिफॉन मेड आउटफिट पहनी थी। इस पर ओवरऑल माइक्रो फ्लोरल प्रिंट था। शीयर मटीरियल पर यह प्रिंट बहुत अट्रैक्टिव लग रहा था। आउटफिट में हेम लाइन और शोल्डर पोर्शन पर रफल्स ऐड किए गए थे, वेस्ट पोर्शन से प्लीट्स डिजाइन भी डाली गई थी। वहीं पीजेंट स्लीव्स उसे और सुंदर बना रही थीं।
शॉर्ट ड्रेस के साथ नोरा ने वाइट टोट बैग कैरी किया था। लेदर मेड इस बैग पर फ्रंट में YSL इनिशल्स का मेटल लोगो देखा जा सकता था। नोरा ने शाइनी की जगह एम्बॉस्ड लेदर मटीरियल चुना था। इस पूरे लुक के कॉम्बिनेशन के साथ अदाकारा ने फुटवेअर भी बिल्कुल परफेक्ट चुने थे। उन्होंने न्यूड कलर के पंप्स पहने थे, जो ऐक्ट्रेस के टोन्ड लेग्स को और भी ज्यादा हाईलाइट करने में मदद करते नजर आए।
वैसे ये बात भी नोटिस करने वाली है कि सफलता की सीढ़ियां चढ़ती नोरा के वॉरड्रोब में आजकल इंटरनैशल लग्जरी ब्रैंड्स के कपड़ों से लेकर हर चीज शामिल होने लगी है। इस बार का ऐक्ट्रेस का पर्स भी दुनिया के सबसे बड़े लेबल में से एक Saint Laurent का था। नोरा के हाथ में दिखे इस फ्रांसीसी लक्जरी फैशन हाउस के वाइट लेदर टोट बैग की कीमत इंटरनेट के मुताबिक करीब 2,450 डॉलर्स है। यह राशि भारतीय मुद्रा में करीब 1,79,204 रुपयों के बराबर है।
पर्स ही क्या नोरा की तो स्टाइलिश हील्स भी बड़ी महंगी थीं। इन स्टिलेटोज़ को Christian Louboutin से लिया गया था, जो खासतौर से फुटवेअर के मामले में दुनिया के टॉप लेबल की लिस्ट में शुमार किया जाता है। इसके फुटवेअर्स की सबसे बड़ी पहचान रेड सोल है, जिसे नोरा की हील्स में भी देखा जा सकता है। अब बात करें इसकी प्राइस की तो वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक इन न्यूड पंप्स की कॉस्ट 745 डॉलर्स हैं, जो इंडियन रुपये में करीब 54,484 रुपये के बराबर है।