लखनऊः प्रमुख सचिव के व्यवहार से नाराज अफसरों ने खोला मोर्चा, समाज कल्याण मंत्री से शिकायत

लखनऊः प्रमुख सचिव के व्यवहार से नाराज अफसरों ने खोला मोर्चा, समाज कल्याण मंत्री से शिकायत

प्रमुख सचिव बीएल मीणा के कथित खराब व्यवहार से नाराज समाज कल्याण निदेशालय के अधिकारियों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। समाज कल्याण निदेशक बालकृष्ण त्रिपाठी ने बुधवार को विभागीय मंत्री रमापति शास्त्री व मुख्य सचिव आरके तिवारी से मुलाकात कर इसकी शिकायत की। इस दौरान निदेशालय के कई अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रमुख सचिव मीणा ने बुधवार को निदेशक बालकृष्ण व अन्य अधिकारियों को अपने दफ्तर में बुलाया था। 

आरोप है कि जब ये अधिकारी पहुंचे तो उन्हें देखते ही मीणा बिफर पड़े। छात्रवृत्ति संबंधी मामले में ठीक से काम न करने की बात कही। उन्होंने निदेशक समेत सभी अफसरों को दफ्तर से दफा हो जाने का कह दिया। 

मामला इतना बढ़ा कि सभी अधिकारी प्रमुख सचिव के दफ्तर से बाहर आ गए और निदेशालय में बैठकर तय किया कि रोज-रोज के ऐसे बर्ताव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बाद सभी अफसर समाज कल्याण मंत्री से मिले। उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद अफसरों ने अपनी बात मुख्य सचिव के सामने रखी। 

आरोप लगाया कि मीणा के अभद्र व्यवहार के कारण कई अधिकारी ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं। मुख्य सचिव ने मामले को तत्काल देखने का आश्वासन दिया। मुख्य सचिव से अधिकारियों के मुलाकात के कुछ देर बाद मीणा निदेशालय पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से बात की। 
 
हमारा बड़ा परिवार है। कभी कोई छोटी-मोटी बात हो ही जाती है। सभी लोग मिल-जुलकर कर काम करेंगे। सभी का सम्मान भी बनाकर रखा जाएगा।
-आरके तिवारी, मुख्य सचिव

मैंने किसी के साथ कोई खराब व्यवहार नहीं किया। बुधवार को भी समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। अभद्रता के आरोप बेबुनियाद हैं। हां, काम करने के लिए जरूर कहता हूं।
-बीएल मीणा, प्रमुख सचिव, समाज कल्याण

हमने अपनी बात मुख्य सचिव के सामने रख दी है। मीडिया को इससे ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता।
-बालकृष्ण त्रिपाठी, समाज कल्याण निदेशक