Dishul Wedding Album: एक दूजे के लिए ही बने हैं राहुल-दिशा, शादी के 16 Best Photos दे रहे गवाही
-
Wedding Photos: राहुल-दिशा के प्यार को मिली मंजिल
सिंगर और 'बिग बॉस 14' फेम राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने शुक्रवार, 16 जुलाई 2021 को अपनी हमदम दिशा परमार (Disha Parmar) से शादी रचा ली। दोनों की शादी को लेकर बीते साल नवंबर से ही चर्चाओं का दौर शुरू हो गया था, जब राहुल ने नैशनल टीवी पर 'बिग बॉस' के घर से ही दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया था। तारीख थी 11 नवंबर 2020, तब दिशा का जन्मदिन था। पूरे 5 महीने बाद यह खूबसूरत कपल आखिरकार शादी के बंधन में बंध गया। शादी समारोह में कोविड गाइडलाइंस के कारण सिर्फ 50 मेहमान ही शामिल हो सके। लेकिन रौनक (Rahul Vaidya Disha Parmar Wedding Photos) ऐसी रही कि ताउम्र याद रखी जाएगी।
-
2/17
दूल्हे का सेहरा सुहाना... दुल्हन का तो दिल दीवाना
राहुल वैद्य और दिशा की शादी की कुछ बेहतरीन तस्वीरें 'देसी क्लासी ब्राइड्स' इंस्टग्राम पेज ने शेयर की हैं। बारात की मस्ती, रोमांटिक जयमाल का शोर, जूते छिपाई की रस्म और इन सब के बाद सात फेरों और सिंदूरदान तक राहुल और दिशा के चेहरे पर हंसी और खुशी देखने लायक थी।
-
3/17
आज मेरे यार की शादी है...
राहुल की शादी में उनके सबसे अजीज दोस्त अली गोनी भी शामिल हुए। अली और राहुल की दोस्ती 'बिग बॉस' के घर में ही हुई थी। अली ने बारात में जमकर नाच गाना किया। यही नहीं, दूल्हा बने जिगरी यार के जूतों को छिपाने से लेकर चोरी होने से बचाने तक की जिम्मेदारी अली गोनी ने भी संभाली थी।
-
4/17
खुदा भी आसमां से जब जमीं पर देखता होगा...
राहुल और दिशा की शादी को लेकर 'बिग बॉस' के खत्म होने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन लॉकडाउन और कोरोना की दूसरी लहर के कारण शादी की तारीख तय नहीं हो पा रही थी।
-
5/17
मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी...
शुक्रवार को शादी से दो दिन पहले ही प्री-वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत हुई। मेहंदी के बाद हल्दी और संगीत सेरेमनी थी। शुक्रवार को राहुल जब बारात लेकर पहुंचे तो दोस्तों के साथ खुद दूल्हे राजा ने भी जमकर डांस किया।
-
6/17
मेरे हाथ में तेरा हाथ हो...
जयमाल से ठीक पहले राहुल ने दिशा को घुटनों पर बैठकर अंगूठी पहनाई। दिशा जहां राहुल के मुकाबले स्वभाव से शांत हैं, वहीं सिंगर राहुल अपनी गायिकी के साथ ही दिल से भी बहुत रोमांटिक है। वह अपनी शादी के सेलिब्रेशन में भी गाते-गुनगुनाते नजर आए।
-
7/17
साजन जी घर, दुल्हन को क्यों शरमाए
यह भी दिलचस्प है कि राहुल वैद्य और दिशा परमार की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। करीब दो साल पहले दोनों इंस्टा पर एक दूसरे से कनेक्ट हुए और वहीं से बातों का सिलसिला शुरू हुआ।
-
8/17
तेरे घर आया, मैं आया तुझको लेने...
राहुल वैद्य ने 'इंडियन आइडल' के पहले सीजन में हिस्सा लिया था। हालांकि, वह शो की ट्रॉफी नहीं जीत पाए थे, लेकिन टॉप-3 में जगह बनाने में सफल रहे। 'बिग बॉस 14' में भी राहुल वैद्य फर्स्ट रनर-अप रहे। राहुल हाल ही 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग कर केपटाउन से लौटे हैं। उन्होंने तभी साफ कर दिया था कि वह अब शादी कर लेंगे।
-
9/17
सजी सुर्ख जोड़े में चांद सी दुल्हन
यह भी दिलचस्प है कि राहुल वैद्य और दिशा परमार की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी। करीब दो साल पहले दोनों इंस्टा पर एक दूसरे से कनेक्ट हुए और वहीं से बातों का सिलसिला शुरू हुआ।
-
10/17
'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा'
दिशा परमार खुद भी टीवी ऐक्ट्रेस हैं। वह 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' और 'वो अपना सा' जैसे टीवी शोज से सुर्खियां बटोर चुकी हैं।
-
11/17
चांद सिफारिश जो करता...
राहुल और दिशा की शादी में अली गोनी के अलावा जैस्मीन भसीन, मीका सिंह, तोषी और कई दूसरे टीवी और फिल्मी सिलेब्रिटीज भी पहुंचे।
-
12/17
रूप सुहाना लगता है, चांद पुराना लगता है, तेरे आगे...
राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी में खूब नाच-गाना हुआ। ढोल और शहनाई की थाप पर दोस्तों के साथ राहुल भी खूब नाचे। कुछ दोस्तों ने तो नागिन डांस भी किया।
-
13/17
दिल्ली की दिशा को मिले नागपुर के राहुल
दिशा परमार दिल्ली की रहने वाली हैं, जबकि राहुल वैद्य नागपुर, महाराष्ट्र से ताल्लुक रखते हैं। राहुल उम्र में दिशा से 7 साल बड़े हैं।
-
14/17
तेरा मेरा साथ रहे...
अपनी शादी की तारीख की घोषणा के बाद राहुल और दिशा ने हमारे सहयोगी 'ईटाइम्स' से खास बातचीत की थी। तब राहुल ने बताया था कि वह चाहकर भी अपनी शादी में कई दोस्तों को नहीं बुला पाएंगे। उन्हें इस बात का मलाल हमेशा रहेगा। लेकिन वह यह भी जानते हैं कि उनके दोस्तों का प्यार हमेशा उनके साथ है।
-
15/17
इत्ती सी हंसी, इत्ती सी खुशी...
दिशा परमार का कहना है कि वह हमेशा से एक सिंपल वेडिंग चाहती थीं। जबकि राहुल ग्रैंड सेलिब्रेशन चाहते थे। कोविड गाइडलाइंस के कारण अब हालात ऐसे हैं कि शादी समारोह अब सिंपल ही रहेगी।
-
16/17
द वेडिंग किस!
राहुल और दिशा ने जहां शादी से पहले और बाद में वेडिंग फोटोग्राफर्स को खूबसूरत पोज दिए, वहीं शादी के बाद दोनों मीडिया के लोगों से मिलने के लिए वेन्यू के उस हिस्से में भी पहुंचे, जहां पपाराजी उनका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। राहुल और दिशा ने शादी के बाद पपराजी को भी खूब जमकर पोज दिया। इस दौरान राहुल अपनी पत्नी दिशा परमार के हाथ को चूमते हुए भी नजर आए।
-
17/17
...एंड दे लिव्ड हैप्पिली एवर आफ्टर
दिशा और राहुल शादी में जितने हसीन दिख रहे थे, उससे कहीं ज्यादा खुश। यह खुशी उनके अपनों के चेहरों पर थी और अब फैन्स के चेहरों पर भी है।