सलमान खान और आयुष शर्मा ने पूरी की अंतिम की शूटिंग? जानिए कब रिलीज होगी फिल्म!
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म अंतिम को लेकर काफी समय से चर्चा है और इस फिल्म के लीड रोल में अभिनेता आयुष शर्मा नजर आने वाले हैँ। बता दें कि आयुष को लेकर सलमान खान काफी ज्यादा सीरियस हैं और उनको लेकर किसी तरह रिस्क नहीं लेना चाहते हैँ। अब सलमान खान और आयुष के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है कि फिल्म अंतिम की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अब इसके रिलीज को लेकर चर्चा है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म साल के अंत में धमाका करने वाली है।
आयुष शर्मा इस फिल्म में एक गैंगस्टर का रोल निभाते नजर आने वाले हैं। कुछ समय पहले कोरोना लॉकडाउन की वजह से फिल्मों की शूटिंग और रिलीज में काफी दिक्कतें थीं। लेकिनराधे खत्म करने के बाद ही सलमान खान ने टाइगर 3 पर काम शुरु कर दिया था।
निर्देशन का जिम्मा फिल्म में सलमान के साथ दिखेंगी कैटरीना कैफ.. जबकि इस बार निर्देशन का जिम्मा उठाया है मनीष शर्मा ने।
शेड्यूल 8 महीने का रिपोर्ट की मानें तो फिल्म का शेड्यूल 8 महीने का होगा और इसे कई देशों में शूट किया जाएगा। टाइगर के बाद साजिद नाडियाडवाला की 'कभी ईद कभी दिवाली' पर काम शुरु करने की प्लानिंग है।
पूजा हेगड़े फरहाद सामजी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी।
साजिद नाडियाडवाला फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। आयुष शर्मा की बात करें तो उन्होने लवयात्रि से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और लेकिन इस फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं किया है।
किरदार दमदार है सलमान खान ने आयुष शर्मा के साथ इस फिल्म में भिड़ने का जिम्मा उठाया है और उनका किरदार दमदार है।