Bengal Phase 8 Election 2021 Live: आखिरी चरण का मतदान समाप्त, कुल 76.07 फीसदी हुई वोटिंग

बंगाल में आखिरी चरण का मतदान समाप्त हो गया है । इसके बाद दो मई को चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के चुनाव नतीजे आएंगे। वहीं उत्तर कोलकाता में हिंसा की खबरें  आईं। इधर बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अपनी पत्नी संग वोट डाला। बंगाल चुनाव से संबंधित जानिए हर अपडेट-- 

Bengal Phase 8 Election 2021 Live: आखिरी चरण का मतदान समाप्त, कुल 76.07 फीसदी हुई वोटिंग

west bengal assembly election 2021 phase 8 voting news live updates bjp tmc

लाइव अपडेट
विज्ञापन

07:44 PM, 29-APR-2021
पश्चिम बंगाल में आखिरी चरण का मतदान समाप्त
पश्चिम बंगाल में गुरुवार को आखिरी चरण का मतदान समाप्त हो गया। शाम 7 बजे तक यहां कुल 76.07 फीसदी वोटिंग हुई।
06:14 PM, 29-APR-2021
कोरोना पॉजिटिव टीएमसी सांसद डॉ. सांतनु सेन ने डाला वोट
पश्चिम बंगाल से टीएमसी के सांसद डॉ. सांतनु सेन जो कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे सर्वमंगला विद्यामंदिर मतदानकेंद्र पर अपना वोट डाला।
05:38 PM, 29-APR-2021
बंगाल में शाम 5.30 बजे तक  76.07 फीसदी वोटिंग
बंगाल में आखिरी चरण का मतदान लगातार जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5.30 बजे तक  76.07 फीसदी वोटिंग हुई है।

 
04:08 PM, 29-APR-2021
शाम चार बजे तक 68.46 फीसदी मतदान जारी
बंगाल में आखिरी चरण का मतदान लगातार जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 4 बजे तक 68.46 फीसदी वोटिंग हुई है।
03:27 PM, 29-APR-2021
बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने डाला वोट
बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने मुर्शीदाबाद के मतदानकेंद्र पर अपना वोट डाल दिया है।

 
02:40 PM, 29-APR-2021
नॉर्थ कोलकाता में टीएमसी समर्थकों ने भाजपा उम्मीदवार का किया घेराव
भाजपा के उम्मीदवार ने आरोप लगाया है कि हमारा पोलिंग एजेंट अंदर बैठा था, जब 31 साल की महिला की बजाय वोट डालने 50 साल की महिला आई। जब एजेंट ने इसके खिलाफ बोलना चाहा तो महिला चिल्लाने लगी। यही टीएमसी का गुंडाराज है।
 

02:21 PM, 29-APR-2021
दोपहर एक बजे तक 56.19 फीसदी मतदान
अंतिम चरण में विधानसभा की 35 सीटों के लिए मतदान जारी है और दोपहर एक बजे तक 56.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
02:06 PM, 29-APR-2021
ध्रुवीकरण पर टिकी भाजपा की नजर
भाजपा आठवें चरण में ध्रुवीकरण के सहारे मैदान में है। बीरभूम जिले से अनुसूचित जाति के वोटरों को लुभावने की कोशिश की जा रही है। वहीं मालदा और बीरभूम में भारतीय जनता पार्टी हिंदू वोटों को मजबूत करने में लगी रही। वहीं राजधानी कोलकाता में हिंदी भाषी के लोगों को भी अपने खेमे में लेने के लिए प्रयास किए गए।
01:44 PM, 29-APR-2021
क्या मुस्लिमों के सहारे हैं ममता बनर्जी?
ममता बनर्जी पूरी तरह से कोशिश कर रही हैं कि दूसरे जिलों की तरह मालदा और मुर्शिदाबाद के मुस्लिम भी उनका साथ दें और उनके समर्थन में वोट करें। यही वजह है कि ममता बनर्जी बार-बार इस बात को दोहरा रही हैं कि भाजपा को रोकने में टीएमसी अहम भूमिका निभाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार मुस्लिम मतदाता रणनीतिक तौर पर मतदान कर सकते हैं। 
01:19 PM, 29-APR-2021
टीएमसी ने चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन
टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा कि हमने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा है। दरअसल, आयोग ने मतगणना अधिकारियों और उम्मीदवारों को कोरोना टेस्ट करने के निर्देश जारी किए लेकिन इस पर टीएमसी ने सवाल खड़े किए हैं। टीएमसी का कहना है कि पोलिंग एजेंट और केंद्रीय सुरक्षा बलों के लिए ऐसे कोई निर्देश नहीं थे। 
 

12:58 PM, 29-APR-2021
अंतिम चरण का सियासी समीकरण
अंतिम चरण की 35 सीटों पर मुस्लिम वोटर्स काफी अहम माने जा रहे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद मुस्लिम मतदाताओं की पहली पसंद टीएमसी है, जिसके चलते उसे 19 सीटों पर बढ़त मिली। इसके अलावा 11 सीटों पर भाजपा और पांच सीटों पर कांग्रेस आगे रही। हालांकि मालदा और मुर्शिदाबाद दो ऐसे इलाके हैं, जहां मुस्लिम मतदाता टीएमसी से ज्यादा कांग्रेस को प्राथमिकता देते हैं। 35 सीटों में मुस्लिम आबादी 42 फीसदी है। अनुसूचित जातियों की आबादी 17 फीसदी है और अनुसूचित जनजातियों की आबादी तीन फीसदी है। 
12:12 PM, 29-APR-2021
चार सीटों पर कांग्रेस और टीएमसी का दबदबा
पश्चिम बंगाल की जिन 35 सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें मालदा की छह, बीरभूम की 11, मुर्शिदाबाद की 11 और कोलकाता नॉर्थ की सात सीटें शामिल हैं। बता दें कि मालदा और मुर्शिदाबाद में सातवें चरण में भी कुछ सीटों पर वोटिंग हुई थी। 2016 के चुनाव में इन 35 सीटों पर टीएमसी को 17 तो कांग्रेस को 13 सीटों पर जीत मिली थी। भाजपा ने सिर्फ एक सीट जीती थी। 
11:22 AM, 29-APR-2021
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने डाला वोट
बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ वोट डाल दिया है। वोट डालने के बाद जगदीप धनखड़ ने कहा कि लोकतंत्र के इस उत्सव में हम दोनों ने वोट डाला है। यहां कोरोना प्रोटोकॉल का 100 फीसदी ध्यान रखा जा रहा है। मैं चुनाव आयोग और सीआरपीएफ की ओर से की गई तैयारियों से काफी खुश हूं। 
 

10:59 AM, 29-APR-2021
11,860 बूथों पर 84.78 लाख लोग अपने मताधिकारा का करेंगे इस्तेमाल
आठवें और आखिरी चरण के चुनाव के दौरान कुल 11,860 बूथों को तैयार किया गया है। इन बूथों के तहत आज 35 सीटों के 84.78 लाख मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। शाम छह बजे तक मतदान जारी रहेगा और साढ़े सात बजे के बाद एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे।
10:38 AM, 29-APR-2021
केंद्रीय बलों की 753 कंपनियां तैनात
आखिरी चरण में हिंसा को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने केंद्रीय सुरक्षाबलों की 753 कंपनियां तैनात की हैं। सबसे ज्यादा हिंसा के जाने जाने वाले बीरभूम, मुर्शिदाबाद और मालदा जिले में सबसे ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है। 
09:36 AM, 29-APR-2021
9.30 बजे तक 16.04 फीसदी वोटिंग
पश्चिम बंगाल में आखिरी चरण का मतदान जारी है और सुबह साढ़े नौ बजे तक 16.04 फीसदी की वोटिंग हो चुकी है। 
 

09:18 AM, 29-APR-2021
नॉर्थ कोलकाता में बम फेंकने की घटना
पश्चिम बंगाल के आखिरी चरण के मतदान में भी हिंसा की खबरें सामने आई हैं। नॉर्थ कोलकाता में महाजाति सदन सभागार के पास बम फेंकने की खबर है। चुनाव आयोग ने घटना की विस्तृत जानकारी मांगी है।
 

09:11 AM, 29-APR-2021
मालदा से भाजपा उम्मीदवार ने डाला वोट
मालदा से भाजपा उम्मीदवार गोपाल चंद्र ने अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि वो साहापुर में 18 अप्रैल को एक जनसभा संबोधित कर रहे थे, जहां मुझे गोली लगी और मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया। उन्होंने आगे कहा कि ये टीएमसी और कांग्रेस के गुंडो में से किसी एक का काम है। उन्होंने कहा कि यहां टीएमसी का जंगलराज है। 
 

08:50 AM, 29-APR-2021
शाम साढ़े सात बजे के बाद जारी किए जाएंगे एग्जिट पोल - चुनाव आयोग
आज पश्चिम बंगाल में आठवें और आखिरी चरण के मतदान हो रहे हैं। ऐसे में बुधवार (28 अप्रैल) को चुनाव आयोग ने सभी मीडिया संस्थानों और टेलीविजय चैनलों को आदेश दिया है कि मतदान खत्म होते ही एग्जिट पोल जारी नहीं करने हैं। आयोग ने कहा कि आज शाम साढ़े सात बजे के बाद ही एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे। 
08:33 AM, 29-APR-2021
दिव्यांगों में भी खासा उत्साह
बंगाल में अंतिम चरण के मतदान के दौरान लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। इस दौरान दिव्यांग भी जमकर वोटिंग कर रहे हैं। हालांकि, कई बूथों पर कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन नजर आया। 
 


08:11 AM, 29-APR-2021
बीरभूम में मतदान में देरी
पश्चिम बंगाल के बीरभूम स्थित एक पोलिंग बूथ पर मतदान करीब 30 मिनट की देरी से शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि ईवीएम में तकनीकी समस्या के चलते यह दिक्कत हुई।
 


07:38 AM, 29-APR-2021
मतदान केंद्रों पर लगीं लंबी-लंबी लाइनें
पश्चिम बंगाल में आठवें चरण के मतदान के तहत लोगों मेंं उत्साह नजर आ रहा है। मुर्शिदाबाद स्थित एक पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार नजर आई।
 


07:35 AM, 29-APR-2021
मिथुन चक्रवर्ती ने किया मतदान
अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने आठवें चरण में मतदान किया। उन्होंने उत्तर कोलकाता के काशीपुर-बेलगाचिया में बने मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। 
 


07:22 AM, 29-APR-2021
पीएम मोदी ने की यह अपील
पश्चिम बंगाल में 8वें व अंतिम चरण के मतदान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की। साथ ही, कहा कि वे कोरोना नियमों का भी पालन करें।
 

07:03 AM, 29-APR-2021
बंगाल में आठवें चरण का मतदान शुरू 
बंगाल में आठवें चरण का मतदान शुरू 
 


 
06:39 AM, 29-APR-2021
वोट डालने पहुंचे रहे लोग
बोलपुर के शांतिनिकेतन में पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गई है। 
 

06:21 AM, 29-APR-2021
मालदा में मॉक पोल से तैयारियों का जायजा
चुनाव कर्मचारियों ने मालदा के एक पोलिंग बूध में मॉक पोल से तैयारियों का जायजा लिया।
 

06:12 AM, 29-APR-2021
मतदान की तैयारियां
आखिरी चरण के मतदान के लिए कोलकाता के एक पोलिंग बूथ पर तैयारियां 
 

05:51 AM, 29-APR-2021
बंगाल का संग्राम: आखिरी चरण का मतदान समाप्त, कुल 76.07 फीसदी हुई वोटिंग
पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को आठवें और अंतिम चरण के साथ ही डेढ़ महीने से चल रहा चुनावों का शोर समाप्त हो जाएगा। इस चरण में 35 सीटों पर कुल 283 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 35 महिलाएं हैं। इस चरण में सख्त कोरोना नियमों के पालन के साथ सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। 

चुनाव आयोग के अनुसार, मताधिकार का प्रयोग करने के लिए 11,860 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इसमें कुल 84,77,728 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 43, 55, 835 पुरुष और 41,21,735 महिला मतदाता हैं। ये सभी मालदा की छह, मुर्शिदाबाद  की 11 कोलकाता नार्थ की 7 और बीरभूम की 11 सीटों के लिए अपने उम्मीदावरों का चयन करेंगे।

 मंत्री फरीद हाकिम को नोटिस 
चुनाव आयोग ने हिंसा को बढ़ावा देने वाले बयान के लिए पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री और तृणमूल नेता फरीद हाकिम नोटिस दिया है। उन्हें आयोग ने अपना पक्ष रखने के लिए 24 घंटे का समय दिया है। इसके बाद  चुनाव उनके इस बयान पर कार्रवाई करेगा। भाजपा ने आयोग में शिकायत दर्ज कर कहा था कि हाकिम ने लोगों को भाजपा के खिलाफ हिंसा के लिए उकसाया। टीएमसी नेता ने लोगों से कहा था कि वह भाजपा
के सदस्यों पर हमला करें। उन्होंने राज्य में तैनात केंद्रीय बलों पर भी टिप्पणी की थी।