पेट्रोल 85 रुपये के करीब तो 75 रुपये प्रति लीटर के पार हुआ डीजल
बाजार के जानकारों की मानें तो पेट्रोल का दाम दिल्ली में उच्चतम स्तर पर है डीजल की कीमत भी फर्राटा भर रही है। आलम यह है कि 1 जनवरी से अब तक में पेट्रोल 1.24 रुपये महंगा हो चुका है।
दिल्ली-एनसीआर में पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी ने लोगों का बजट तक प्रभावित करना शुरू कर दिया है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 85 रुपये प्रति लीटर के करीब तो डीजल की कीमत 75 प्रति लीटर के पार हो गई है। ताजा जानकारी के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 84.95 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल 75.13 रुपये प्रति लीटर है। सोमवार को पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में 25 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है। बता दें कि दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 84.70 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 84.95 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इस तरह पेट्रोल के दाम में 25 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, डीजल की कीमत सोमवार को 74.88 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 75.13 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं। इस तरह डीजल भी 25 पैसे महंगा हुआ है।
1 जनवरी से अब तक सवा रुपये तक बढ़े दाम
बाजार के जानकारों की मानें तो पेट्रोल का दाम दिल्ली में उच्चतम स्तर पर है, डीजल की कीमत भी फर्राटा भर रही है। आलम यह है कि 1 जनवरी से अब तक में पेट्रोल 1.24 रुपये महंगा हो चुका है। वहीं, डीजल 1.26 रुपये महंगा हुआ है।
बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 26 पैसे बढ़कर 87.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 27 पैसे बढ़कर 79.67 रुपये प्रति लीटर हैं।
कोलकाता में सोमवाप को पेट्रोल 24 पैसे महंगा होकर 86.39 रुपये प्रति लीटर तो डीजल का भाव 25 पैसे महंगा होकर 78.72 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
मुंबई में पेट्रोल के दाम 24 पैसे बढ़कर 91.56 रुपये प्रति लीटर तो डीजल के दाम 27 पैसे बढ़कर 81.87 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 87.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 80.43 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।