इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा, शाहबाज नदीम ने दिलाई सफलता
भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में मेहमान टीम ड्राइविंग सीट पर है।
मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। शनिवार 6 फरवरी को इस मुकाबले का दूसरा दिन है। दूसरे दिन का खेल जारी है, जिसमें मेहमान टीम ने पकड़ बनाई हुई है। 263/3 से आगे खेलते हुए दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने 126.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 387 रन बना लिए हैं। कप्तान जो रूट और ओली पोप क्रीज पर हैं।
इंग्लैंड की पहली पारी, जो रूट के 150 रन पूरे
पहले दिन के स्कोर 263/3 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन जल्द ही 300 रन पूरे किए। जो रूट ने 260 गेंदों में 150 रन पूरे किए। लगातार तीन मैचों में ये उनका 150 प्लस स्कोर है। वहीं, बेन स्टोक्स ने महज 73 गेंदों में अपना 23वां अर्धशतक पूरा किया। इंग्लैंड को चौथा झटका बेन स्टोक्स के रूप में लगा, जो 82 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। उनको शाहबाज नदीम ने चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट कराया।
मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम का दबदबा देखने को मिला, खासकर जो रूट ने शतकीय पारी खेलकर सभी की बोलती बंद कर दी। पहले दिन के मैच समाप्त होने तक इंग्लैंड की टीम ने 89.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 263 रन बना लिए हैं। कप्तान जो रूट 128 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं, मैच के पहले दिन की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन पहले सत्र के आखिर में दो विकेट चटकाकर भारत ने वापसी की, लेकिन इसके बाद जो रूट और डॉम सिब्ले ने पारी को संभाला और फिर दूसरे सत्र में कोई विकेट नहीं खोया।
इंग्लैंड के लिए पहले दिन का तीसरा सत्र भी बिना विकेट गिरे जाने वाला था, लेकिन दिन के आखिरी के ओवर में जसप्रीत बुमराह ने 87 रन के निजी स्कोर पर डॉम सिब्ले को lbw आउट कर दिया। इस तरह भारत ने अपनी लाज बचाई। अब देखना ये है कि दूसरे दिन के खेल में कौन सी टीम हावी होती है। श्रीलंका में दोहरा शतक और 180 रन से ज्यादा की पारी खेलने के बाद भारत आए जो रूट ने शतक जड़ा है। मेहमान टीम को उनसे काफी उम्मीदें होंगी।