iPhone 13 में मिल सकता है इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

ऐप्पल की अपकमिंग आईफोन 13 सीरीज से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और मीडिया रिपोर्ट सामने आई है जिससे जानकारी मिली है कि आईफोन 13 में ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

iPhone 13 में मिल सकता है इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

 iPhone 12 की लॉन्चिंग के बाद से ही अपकमिंग iPhone 13 सीरीज की चर्चा हो रही है। इस अपकमिंग सीरीज से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे iPhone 13 के फीचर की जानकारी मिली है।    

वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक, अगामी आईफोन 13 में फेस आइडी के साथ ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को हैंडसेट में सैमसंग गैलेक्सी एस21 के कुछ फीचर्स मिल सकते हैं। इससे पहले ऐप्पल डिवाइस के एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने भी खुलासा किया था कि आईफोन 13 सीरीज में ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। 

iPhone 13 की संभावित स्पेसिफिकेशन

अब तक सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 13 स्मार्टफोन के चार मॉडल को लॉन्च किया जाएगा। इन सभी स्मार्टफोन में OLED पैनल का यूज होगा। फोन के टॉप दो मॉडल में LTOP OLED का यूज किया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश्ड रेट को सपोर्ट करती है। iPhone 13 लाइनअप के चार स्मार्टफोन को पेश किया जाएगा। iPhone 13 Mini में 5.4 इंच डिस्प्ले, iPhone 13 में 6.1 इंच डिस्प्ले, iPhone 13 Pro में 6.1 इंच की डिस्प्ले और iPhone 13 Pro में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी। अगर फोन के हाई एंड स्मार्टफोन की बात करें, तो फोन अल्ट्रा वाइड कैमरे का इस्तेमाल किया जाएगा।

iPhone 13 सीरीज की लॉन्चिंग और कीमत 

आईफोन 13 सीरीज की लॉन्चिंग और कीमत से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। लेकिन लीक्स की मानें तो ऐप्पल आईफोन 13 सीरीज को सितंबर में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी। इसके अलावा 13 सीरीज के डिवाइस को कई कलर ऑप्शन के साथ ग्लोबल बाजार में उतारा जा सकता है।   

iPhone 12

बता दें कि ऐप्पल ने iPhone 12 सीरीज को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था। इस सीरीज की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है। iPhone 12 में 6.1 इंच का एचडी सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है। साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए नई ए14 बायोनिक चिपसेट दी गई है। इसके अलावा इस फोन को MagSafe चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट मिला है। वहीं, यह स्मार्टफोन iOS 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0