पलटवार: करण पटेल ने कंगना के ऑक्सीजन वाले ट्वीट का उड़ाया मजाक, बहन रंगोली ने एक्टर को बताया धरती पर बोझ
एक्ट्रेस कंगना रणौत का ट्विटर अकाउंट जब से सस्पेंड हुआ है, उसी वक्त से वो लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कंगना रणौत के ट्विटर अकाउंट सस्पेंशन को लेकर काफी मजाक भी उड़ाया जा रहा है। लेकिन इसी बीच टीवी एक्टर करण पटेल ने कंगना रणौत के पुराने ऑक्सीजन वाले ट्वीट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। अब इस पर कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने करण को पलटकर जवाब देते हुए उन्हें धरती पर बोझ बता डाला है।
कुछ दिनों पहले कंगना रणौत ने ऑक्सीजन को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा था कि, 'हर कोई ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट बनाने में लगा हुआ है। कई टन ऑक्सीजन सिलेंडर्स ला रहे हैं कोई बताए कि हम पर्यावरण से जो ये ऑक्सीजन ले रहे हैं उसकी भरपाई के लिए क्या कर रहे हैं। लगता है हमने अपनी गलती और आपदा से कुछ नहीं सीखा है।' इस ट्वीट के बाद कंगना काफी ट्रोल हुई थीं। तो वहीं अब करण ने भी इस पर उनका मजाक उड़ाया है।
टीवी एक्टर करण पटेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उन्होंने कंगना रणौत के ऑक्सीजन को लेकर किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया। करण ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'यह महिला इस देश की सबसे मजेदार स्टैंड-अप कॉमेडियन है।' बस इस पर रंगोली चंदेल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे डाली।
रंगोली चंदेल ने करण के पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'आप इस दुनिया के सबसे ज्यादा खाली इंसान हो, जिसने आज तक पर्यावरण के लिए कुछ भी नहीं किया। जो सिर्फ धरती पर बोझ बना हुआ है। थोड़ा सा तो बेहतर होइए।'
बता दें, कंगना रणौत ने पश्चिम बंगाल में चुनावी नतीजे आने के बाद टिप्पणी की थी, साथ ही उसे लेकर ट्वीट भी किए थे। जिसके बाद 4 मई को उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था। कंगना से पहले उनकी बहन रंगोली का भी बीते साल ट्विटर अकाउंट बैन कर दिया गया था।