ऐश्वर्या राय का स्किन से चिपका चमकदार गाउन देख निकला लोगों का गुस्सा, बोले 'सबसे घटिया'
ऐश्वर्या भले ही दुनिया की सबसे ब्यूटीफुल विमिन में से एक हों, लेकिन वह भी अपने फैन्स की नाराजगी से कभी-कभी बच नहीं पाती हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन न सिर्फ बेहद सुंदर हैं बल्कि उनका एलिगेंट स्टाइल स्टेटमेंट भी हमेशा सुर्खियां बटोरता है। हालांकि, इस हसीना बाला के भी ऐसे कई फैशन मोमेंट्स हैं, जो इम्प्रेस करने की जगह फैन्स को निराश करते दिखे। कुछ लुक तो ऐसे भी रहे, जिन्होंने लोगों को गुस्सा तक दिला दिया। ऐसा ही एक लुक तब देखने को मिला था, जब ऐश्वर्या को कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनते देखा गया था।
कान फिल्म फेस्टिवल के एक रेड कार्पेट अपीयरेंस के लिए दुनिया की इस सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक ने हटकर आउटफिट चुनी थी। ये उनकी पहले की किसी भी अपीयरेंस से काफी डिफ्रेंट थी। इस ड्रेस को ऊपर से लेकर नीचे तक गोल्डन फ्लॉरेसेन्ट रंग दिया गया था। लाइट में आने पर गाउन पर ग्रीन, ब्लू, येलो, गोल्डन जैसे कई कलर्स दिखाई दे रहे थे।
बॉडीकॉन फिटिंग
Jean-Louis Sabaji द्वारा खासतौर पर ऐश्वर्या के लिए स्टाइल्ड इस गाउन में एक साइड स्ट्रैपलेस नेकलाइन और दूसरी ओर लेयर्ड लॉन्ग स्लीव थी। आउटफिट को डेलिकेट फॉइल्ड लेदर से तैयार किया गया था। इसे प्लेन टेक्सचर का रखने की जगह, पूरे मटीरियल पर स्नेक स्किन का होलोग्राफिक एम्बॉस किया गया था।
कर्वी फिगर हुआ हाइलाइट
ऐश्वर्या राय की आउटफिट में डीप कट नेकलाइन दी गई थी, जो बोल्डनेस का एलिमेंट ऐड कर रही थी। वहीं ड्रेस को बॉडीकॉन फिटिंग दी गई थी, जो अदाकारा के कर्वी फिगर को हाइलाइट कर रही थी। गाउन के साथ ही डिजाइनर ने ऐश्वर्या के लिए मैचिंग हील्स भी तैयार की थीं। वहीं अदाकारा के मेकअप को न्यूड टोन रखते हुए उनके बालों को स्लीक लुक दिया गया था।
फैशन के नाम पर ऐश्वर्या राय से लेकर मलाइका अरोड़ा ने पहने ऐसे कपड़े, जिन्हें देख आया लोगों को गुस्सा
लोगों को पसंद नहीं आया लुक
इस बात में कोई शक नहीं कि हटकर लुक अपनाने के मामले में ऐश्वर्या फुल नंबर्स ले गईं, लेकिन बात जब ओवरऑल लुक की आई, तो क्रिटिक्स से लेकर लोगों तक को ये कुछ खास पसंद नहीं आया। इस गाउन को पहनी ऐश की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर सामने आईं, तो यूजर्स ने इसे 'डरावना', 'सबसे घटिया', 'बेकार' बताते हुए फॉइल पेपर तक से तुलना कर दी।
स्टाइलिस्ट पर निकला गुस्सा
सिर्फ गाउन को ही आलोचना नहीं मिली, बल्कि लोगों का ऐश्वर्या की स्टाइलिस्ट पर भी गुस्सा निकला। उन्होंने साफ जाहिर किया कि ऐक्ट्रेस को स्टाइल करने में काफी बड़ी कमी रह गई। कुछ ने इस बात को भी हाइलाइट किया कि वो तो ऐश्वर्या की खूबसूरती है, जिसने ओवरऑल अपीयरेंस को थोड़ा बहुत बचा लिया, नहीं तो एक नजर में ही ये लुक एकदम बेकार नजर आए।