पहले दौर में हारकर बाहर हुई पीवी सिंधू, प्रणीत का सफर भी खत्म
विश्व चैंपियन सिंधू को अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में वापसी के साथ पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा जो थाइलैंड ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से तीन गेम में हार गईं।
कोरोना वारयस संक्रमण के बाद से बैडमिंटन कोर्ट से दूरी बनाने वाले भारतीय स्टार पीवी सिंधू की वापसी निराशाजनक रही है। विश्व चैंपियन सिंधू को अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में वापसी के साथ पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा, जो थाइलैंड ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से तीन गेम में हार गईं।
कोरोना महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर बाधित होने के महीनों बाद छठी वरीयता प्राप्त सिंधू ने इस टूर्नामेंट के जरिये वापसी की। उन्हें 74 मिनट तक चले मुकाबले में मिया ने 16-21, 26-24, 21-13 से हरा दिया। इसके साथ ही महिला सिंगल्स में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई।
पुरुष सिंगल्स में दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी बीसाई प्रणीत को थाइलैंड के केंटाफोन वांगचारोन ने सीधे गेम में हराया। प्रणीत को 16-21, 10-21 से पराजय झेलनी पड़ी। इससे पहले मिक्स्ड डबल्स में सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने इंडोनेशिया के हफीज फैजल और ग्लोरिया विजाजा को 21-11, 27-29 , 21-16 से मात दी।
सायना और प्रणय कोरोना नेगेटिव
थाइलैंड ओपन में भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और एचएस प्रणय अब अपने पहले दौर के मैच बुधवार को खेलेंगे। आयोजकों ने भारतीय प्रबंधन को जानकारी दी कि सायना और प्रणय के कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आए हैं। हालांकि, पारूपल्ली कश्यप की भागीदारी दोपहर को हुए उनके टेस्ट के परिणाम पर निर्भर करेगी।
कोरोना टेस्ट के दौरान श्रीकांत के नाक से निकला खून
मंगलवार की शाम तो सायना के कोरोना टेस्ट की चौथी रिपोर्ट नेगेटिव आई लेकिन श्रीलंका के साथ हुई घटना अस्वीकार्य है। कोविड-19 के कई टेस्ट के बाद विश्व के पूर्व नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत की नाक से खून बहने लगा। थाइलैंड ओपन के स्वास्थ्य अधिकारियों के गलत व्यवहार से नाराज इस भारतीय शटलर ने मंगलवार को कहा कि यह अस्वीकार्य है।