जेईई मेन परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख आज, पहले सत्र की 23 से 26 फरवरी तक होगी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी कि 24 जनवरी को फरवरी सत्र के लिए जेईई मेन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर देगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे nta.nic.in पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानी कि 24 जनवरी को फरवरी सत्र के लिए जेईई मेन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर देगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास दूसरे और तीसरे सत्र के लिए भी आवेदन करने का भी विकल्प है। उम्मीदवार ध्यान दें कि परीक्षा के लिए शुल्क का भुगतान 24 जनवरी 2021 तक कर सकते हैं। वहीं जेईई मेन सत्र का पहला सत्र 23 फरवरी से 26, 2021 तक आयोजित किया जाएगा।
JEE Main 2021: जेईई मेन परीक्षा के लिए ऐसे भरें फाॅर्म
जेईई मेन परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल पते सहित व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करके जेईई मेन 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद जेईई मेन 2021 रजिस्ट्रेशन के बाद, उम्मीदवारों को जेईई मेन लॉगिन क्रेडेंशियल के साथ उम्मीदवार पोर्टल पर लॉग इन करना होगा और फॉर्म के सभी आवश्यक विवरणों को भरना होगा। इसके बाद सभी विवरण भरने के बाद उम्मीदवारों को अपनी तस्वीरों और हस्ताक्षर की स्कैन की गई इमेज को आवश्यक निर्देशों के अनुसार अपलोड करना होगा। इसके बाद JEE Main आवेदन पत्र केवल तभी पूरा माना जाएगा, जब उम्मीदवार JEE Main 2021 आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे। जेईई मेन 2021 के आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है।