दिल्ली: बाजारों में भीड़, मेट्रो में खड़े होकर किया सफर, सड़कों पर रहा जाम, देखें अनलॉक-2 की तस्वीरें
राजधानी दिल्ली में अनलॉक-2 आज यानी सोमवार से शुरू हो गया। बाजार खुलने से लोग खरीदारी के लिए पहुंचे। साथ ही दिल्ली की लाइफ लाइन मेट्रो सेवा भी आज से बहाल हो गई। करीब 50 दिनों तक लॉकडाउन के कारण बंद रहे बाजार सम-विषम आधार पर खुल गए है। पूरे बाजार में तो रौनक अभी नहीं लौटी है, क्योंकि अनलॉक-2 में सम-विषम आधार पर बाजार की 50 प्रतिशत दुकानों को ही खोलने की इजाजत थी।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तमाम जरूरी एहतियातों के साथ सोमवार से दिल्ली मेट्रो एक बार फिर पटरी पर लौटी। दिल्ली की लाइफलाइन के शुरू होने से यात्रियों ने भी राहत की सांस ली। 50 फीसदी क्षमता के साथ सुबह से ही मेट्रो दौड़ने लगी, मगर पहले ही दिन मेट्रो में कुछ यात्री खड़े होकर सफर करते दिखे। मेट्रो में सफर से पहले थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन के बाद मास्क पहनने वाले यात्रियों को ही स्टेशन में प्रवेश का मौका मिला।
दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक जाम की भी स्थिति देखने को मिली। शंकर रोड पर शाम के वक्त ऑफिस से छूटने वालों की गाड़ियों की लंबी कतार दिखाई दी। वहीं, दिल्ली का दिल कही जाने वाली मार्केट में अनलॉक के पहले दिन सन्नाटा पसरा रहा। यहां के सभी बड़े शोरूम खुले हुए नजर आए, लेकिन इनमें कोई ग्राहक नहीं सिर्फ कर्मचारी ही थे।
जानें बाजार, मॉल, सड़कों का हाल
अगली स्लाइड देखें
द्वारका सेक्टर-10 से आईएसबीटी, कश्मीरी गेट के सफर के दौरान यात्रियों की संख्या में धीरे धीरे बढ़ोतरी होने लगी। शुरुआती स्टेशनों में एक कोच में चार-पांच यात्री दिखे जबकि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर यह संख्या बढ़ने से तकरीबन सीटों पर यात्री मौजूद दिखे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(डीएमआरसी)ने पहले ही खड़े होकर यात्रियों को सफर करने की इजाजत नहीं दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही इन यात्रियों पर शिकंजा कसेगा।
नेहरू विहार, मुखर्जी नगर, विजय नगर, रूप नगर समेत अन्य रिहायशी इलाकों के दुकानदार दोपहर बाद तक ग्राहकों के इंतजार में ही रहे। हालांकि देर शाम ढलते ही खाने-पीने के छोटे ढाबे व स्टॉल में भीड़ बढ़ी और बाजार गुलजार हुए। जनपथ मिनी मार्केट की ज्यादातर दुकानें बंद रही। व्यापारी मनोज कुमार मनोज ने कहा कि देर शाम तक रौनक नहीं रही।
बाजार खुलते ही महिलाएं कपड़े खरीदने दुकान पहुंची। करीब 50 दिन बाद खरीदारी करने बाजार पहुंची। सम-विषम आधार पर कुछ दुकानें खुली तो जिन दुकानों पर नंबर नहीं थे वहां हरा और लाल रंग से पेंट किया गया था। इस पेंट के आधार पर ही दुकानें खोली गई। तंग गलियों की सफाई में ही वक्त गुजरा और अपने-अपने ग्राहकों से फोन पर बातचीत करते रहे।
सरोजनी नगर (एसएन) मार्केट खुलने से बाजार में रौनक रही। हालांकि, इस दौरान कहीं-कहीं सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान नहीं रखा गया। लोगों ने जमकर खरीदारी की। वहीं, अधिकांश बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा, क्योंकि व्यापारी दुकानों की सफाई के कार्यों में अधिक व्यस्त रहे।
लॉकडाउन में ढील मिलते ही दिल्ली की सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही। लोगों को लंबा ट्रैफिक का सामना करना पड़ा।
दिल्ली के शंकर रोड पर गाड़ियों की लंबी कतार देखने को मिली। अनलॉक के पहले दिन सड़कों पर गाड़ियां ही गाडि़यां ही दिखीं। शाम के समय लंबा ट्रैफिक की स्थिति बनी रही।
आमूमन मॉल में लोग विंडो शॉपिंग करने पहुंच जाते है, लेकिन मॉल खुलने के पहले दिन कई फ्लोर वाले मॉल खाली ही रहे। दुकानदारों की उपस्थिति तो कम रही ही साथ ही खरीदार भी नदारत रहे। अनुराग श्रीवास्ताव का कहना था कि पूरी एहतियात के साथ मॉल में सम-विषम के अनुसार दुकानें खुली।
चांदनी चौक के कटरों में जहां पैर रखने की जगह नहीं होती है वहां भीड़ नहीं होने की वजह से आसानी से लोग घूमते दिखें। व्यापारी श्रीगवान बंसल का कहना था कि थोक मार्केट में ना तो दिल्ली के खुदरा व्यापारी पहुंचे और ना ही दिल्ली के बाहर के। जनपथ मिनी मार्केट की ज्यादातर दुकानें बंद रही। व्यापारी मनोज कुमार मनोज ने कहा कि देर शाम तक रौनक नहीं रही।