चोर निकल के भागा- अमर कौशिक की फिल्म में हो गई यामी गौतम और सनी कौशल की एंट्री!
काफी समय से अमर कौशिक की एक फिल्म 'चोर निकल के भागा' को लेकर चर्चा थी और आज से करीब 4 साल पहले इस प्रोजेक्ट की शुरुआत होने वाली थी लेकिन किसी कारणवश अमर ये फिल्म नहीं बना सके। खबरें हैं कि ये प्रोजेक्ट साल 2017 में आने वाला था और इसके लीड एक्टर्स जॉन अब्राहम और राजकुमार राव होने वाले थे। लेकिन अब यानि 2021 में इस फिल्म को लेकर एक ताजा अपडेट सामने आई है।
पता चला है कि 'चोर निकल के भागा' अब बन रही है और इसकी स्टारकास्ट बेहद ताजा और अलग होने वाली है। खबर है कि अमर कौशिक के इस शानदार प्रोजेक्ट का हिस्सा अभिनेत्री यामी गौतम बनी हैं।