जज की हत्या के आरोपियों की ब्रेन मैपिंग होगी:झारखंड पुलिस ऑटाे चालक लखन और साथी का नार्को टेस्ट भी कराएगी, SIT ने रंजय सिंह की पत्नी और पिता को भी तलब किया

जज की हत्या के आरोपियों की ब्रेन मैपिंग होगी:झारखंड पुलिस ऑटाे चालक लखन और साथी का नार्को टेस्ट भी कराएगी, SIT ने रंजय सिंह की पत्नी और पिता को भी तलब किया

धनबाद ADJ-8 उत्तम आनंद की हत्या मामले को लेकर गठित SIT ने मंगलवार को रंजय सिंह की पत्नी और पिता को तलब किया है। उनसे SIT की टीम बात कर रही है। रंजय सिंह मर्डर मामले का केस भी ADJ-8 उत्तम आनंद की कोर्ट में चल रहा था। इधर, पुलिस ऑटाे चालक लखन वर्मा और उसके साथी राहुल वर्मा की ब्रेन मैपिंग कराएगी। नार्काे टेस्ट भी कराया जाएगा। साेमवार काे सदर थाने के इंस्पेक्टर विनय कुमार ने CJM अर्जुन साव के काेर्ट में आवेदन देकर इसकी अनुमति मांगी।

काेर्ट ने दोनों अभियुक्तों से पूछा कि क्या वे ब्रेन मैपिंग जांच और नार्काे टेस्ट के लिए तैयार हैं तो दाेनाें ने कहा कि उनकी गाड़ी से जब जज साहब काे धक्का लगा, उस वक्त वह नशे में थे। वे झूठ नहीं बाेल रहे हैं। सच सामने आना चाहिए। इसके लिए वे ब्रेन मैपिंग समेत हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं।

उनकी सहमति के बाद काेर्ट ने पुलिस काे ब्रेन मैपिंग कराने की इजाजत दे दी। साथ ही पूछा कि क्या किसी लैब से ब्रेन मैपिंग जांच के लिए तारीख और समय लिया है। पुलिस का जवाब न में मिलने पर काेर्ट ने कहा कि वह जल्द इस जांच के लिए तारीख और समय तय कर उसकी जानकारी दे, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दो दारोगा सस्पेंड

ऑटो चालक लखन वर्मा और राहुल वर्मा की गिरफ्तारी के अलावा ऑटो मालिक रामदेव विश्वकर्मा समेत 17 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही लगभग 243 लोगों से पूछताछ भी कर चुकी है, लेकिन हत्या की गुत्थी नहीं सुलझा पाई है। वहीं, ऑटो से जज काे टक्कर मारने के CCTV फुटेज काे वायरल करने के आराेप में SSP संजीव कुमार ने धनबाद सदर थाना के पीएसआई (प्रशिक्षु दाराेगा) आदर्श कुमार काे सस्पेंड कर दिया है। वहीं, जिस ऑटो से जज काे टक्कर मारी गई, उसकी चाेरी की FIR दर्ज करने में देरी पर पाथरडीह थानेदार उमेश मांझी काे भी निलंबित कर दिया गया है।

29 जनवरी 2017 को रंजय की हुई थी हत्या

पूर्व विधायक संजीव सिंह के करीबी रंजय सिंह की हत्या 29 जनवरी 2017 को हुई थी। घटना के समय रंजय चाणक्य नगर स्थित अपने फ्लैट से राजा यादव के साथ मेंशन जा रहे थे। रास्ते में ही उन पर गोलियों की बौछार हो गई। घायल स्थिति में उन्हें सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

साथी राजा यादव के बयान पर सरायढेला थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। बाद में जांच के बाद इस मामले में हर्ष सिंह और मामा के खिलाफ आरोप गठित किया गया था।

गैंगस्टर समेत 15 अपराधियों का केस देख रहे थे उत्तम आनंद

उत्तम आनंद रांची के होटवार जेल में बंद गैंगस्टर समेत 15 बड़े अपराधियों के मामलों की सुनवाई कर रहे थे। उनके पास लंबित केसों में कई हाई प्रोफाइल मर्डर और आदतन अपराधियों के मुकदमे भी शामिल थे। उन्होंने दो मामलों में दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के जज उत्तम आनंद के सिर पर भारी चीज से चोट के निशान मिले हैं।