सोशल मीडिया पर इन 5 चीजों को कभी न करें शेयर, खतरनाक होगा अंजाम!
आज की जनरेशन अपना ज्यादातर समय डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे की फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर बिताना पसंद करती है। ये डिजिटल दुनिया जितनी आकर्षक और आसान दिखती है असल में इसके खतरे भी उतने ही ज्यादा हैं। आप भले ही इसे मनोरंजन के तौर पर इस्तेमाल करते हैं लेकिन शातिर अपराधियों की इस पर नजर है जो हर पल किसी न किसी को निशाना बना रहे हैं। ऐसे में अगर आप थोड़ी सी जागरुकता रखें और इन पांच चीजों को शेयर करने से बचें तो आप इन शातिर लोगों का शिकार होने से बच सकते हैं।
अगली स्लाइड देखें
अपनी या अपने मित्र की कोई भी ऐसी फोटो डालने से बचें जिससे आपको बाद में शर्मिंदगी महसूस हो: आपकी फोटो देखकर लोग आपके प्रति एक सोच बना लेते हैं। कई बड़ी कम्पनियां आपको जॉब देने से पहले आपका सोशल मीडिया अकाउंट देखती हैं। आपकी डाली हर फोटो इंटरनेट पर हमेशा के लिए मौजूद रहती है, चाहे आपने उसे अपने अकाउंट से हटा ही क्यों न दिया हो, तो बहुत संभलकर कोई भी फोटो ड़ालें।
कोशिश करें कि उन लोगों से न जुड़ें जिन्हें आप असल जिंदगी में सम्मिलित नहीं करना चाहते: सोशल मीडिया पर किसी नए शख्स को जोड़ने से पहले एकबार सोच लें कि आप उनसे तब भी जुड़े रहना चाहते हैं जब आप वो संस्थान छोड़ रहे हों। ऐसा न करने से आप उनसे वो सारी जानकारी बांटेगे जो आप सोशल मीडिया में व्यक्तिगत रखना चाहते हैं।
नकारात्मक और नाराजगी भरे पोस्ट डालने या शेयर करने से बचें: जर्मनी की पत्रकार और पूर्व सौंदर्य एक्सपर्ट केंट लिखती हैं, "ऑनलाइन नकारात्मकता को बढ़ावा न दें और कोशिश करें कि लोग सोशल मीडिया में सिर्फ आपकी सकारात्मकता ही देखें।" नकारात्मक या निराशाजनक पोस्ट करने से न लोगों के मन में आपके प्रति निगेटिव इमेज बनती है बल्कि, इससे आपके करियर पर भी असर पड़ सकता है। निजी जिंदगी में होने वाले परेशानियां या तनाव को सोशल मीडिया पर डालने से भी आपके व्यक्तित्व को लेकर नकारात्मक छवि बनती है इसलिए ऐसी चीजों को पोस्ट करने से भी बचना चाहिए।
संवेदनशील या गोपनीय जानकारी पोस्ट करने से बचें: कुछ महीनों पहले एक व्यक्ति ने अपने क्रेडिट कार्ड और कार की चाबियों की फोटो इंस्टाग्राम पर साझा की। उसे क्या पता था कि अनजाने में ही उसने अपना क्रेडिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और कार्ड की सारी गोपनीय जानकारियां डाल दी हैं। डार्क वेब (इंटरनेट का काला बाजार) जैसे स्थानों में चोरी किए गए क्रेडिट कार्ड नंबर की बहुत मांग रहती है और इससे गंभीर नुकसान हो सकता है।
भूलकर भी अपनी लोकेशन या आप कहां जाने वाले हैं ऐसी जानकारियां शेयर न करें: आज अपराध करने वाले लोग तकनीक का भी जमकर इस्तेमाल करते हैं और अब वे चारी करने के लिए आपके सोने का इंतजार नहीं करते। वे अपने शिकार की फेसबुक अपडेट देखते हैं और जैसे ही शिकार घर से बाहर होता है वे अपने काम को अंजाम दे देते हैं। इसलिए अपनी लोकेशन और यात्रा के ठिकाने को साझा करने में बहुत सावधान रहें।