हेमंत सरकार को बदनाम करने की साजिश, एसडीएम को हटाया जाए : अशोक मंडल
झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्य समिति सदस्य अशोक मंडल ने कहा कि छात्राओं पर लाठचार्ज करना घोर निंदनीय है। ऐसी घटना को अंजाम देकर हेमंत सोरेन सरकार को बदनाम करने की साजिश की गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा है कि उन्हें तत्काल हटाया जाए।
झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्य समिति सदस्य अशोक मंडल ने कहा कि छात्राओं पर लाठचार्ज करना घोर निंदनीय है। ऐसी घटना को अंजाम देकर हेमंत सोरेन सरकार को बदनाम करने की साजिश की गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा है कि उन्हें तत्काल हटाया जाए। इस घटना की निंदा करते हुए छात्राओ पर इस तरह के हमले में शामिल एसडीएम के साथ साथ सभी पुलिसकर्मी को अविलंब बर्खास्त कर न्यायिक कार्यवाही करने की मांग करता हूँ।
छात्राओं पर बर्बर तरीके से लाठी चार्ज करना घोर निंदनीय
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश कुमार राही ने कहा कि तानाशाह सरकार के इशारे पर उनके नुमाइंदों ने हक मांगने गई छात्राओं पर बर्बर तरीके से लाठी चार्ज करना घोर निंदनीय है। एक तरफ सरकार कहती है कि सरकार गरीबों की है, युवाओं के लिए काम कर रही है दूसरी ओर झारखंड की बेटियां अपने साथ हुए अन्याय के खिलाफ आवाज लगा रही है तो पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें लाठियों से पीटा।
ज्ञान रंजन सिन्हा, भाजपा जिलाध्यक्ष,धनबाद(ग्रामीण) ने कहा कि जैक द्वारा बिना परीक्षा के असफल किये जाने के विरोध में प्रभावित छात्र-छात्राओं द्वारा पिछले कई दिनों से किये जा रहे शांतिपूर्ण आंदोलन को धनबाद के प्रशासन और पुलिस द्वारा आज लाठी- डंडा से समाप्त करने के प्रयास का भाजपा धनबाद ग्रामीण जिला कमिटी घोर निंदा करती है।साथ ही साथ भाजपा धनबाद ग्रामीण जिला कमिटी आज माननीय जिला के प्रभारी मंत्री जी से शांतिपूर्ण तरीके से मिलने जा रहे छात्राओं पर एक पुरुष अनुमंडल पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार द्वारा खुद लाठी से छात्राओं की पिटाई करना, लड़कियों के शरीर पर हाथ लगाना और धकेलने के आरोप में अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग करती है।आज शाम को जिला कमिटी के पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक में कल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बुलाये गए धनबाद बंद का पूर्ण समर्थन करने का निर्णय लिया गया।बंद के समर्थन में सड़क पर उतरकर अभाविप के कार्यकर्ताओं को साथ देने का भी निर्णय लिया गया।
धनबाद एसडीएम को तत्काल बर्खास्त कर गिरफ्तार किया जाए
धनबाद के इतिहास का सबसे कलंकित दिन माना जायेगा।आज धनबाद में छात्रावों पर जिस बर्बरताओं के साथ लाठी चार्ज किया गया जितनी भी भर्त्सना की जाए कम है। पिछले दो तीन दिनों से पूर्ण शांतिपूर्ण रूप से आंदोलनरत छात्राओ पर जिस तरह से स्थानीय पुलिसकर्मियों एवं स्वयं एस डी एम ने धक्का मुक्की कर मारपीट की इस तरह के अमानवीय घटना से यह प्रतीत होता है कि बर्तमान सरकार में धनबाद के न्यायाधीश की हत्या होना और छात्राओ पर इस बर्बरता के साथ व्यवहार किया जाना ये एक संवेदनहीन,निरकुंश एवं लाचार सरकार है।