Bihar crime: मुजफ्फरपुर के हथौड़ी में 7 साल की मूक बधिर बच्ची से रेप का प्रयास, 2 बच्चों का पिता है आरोपी, गांव में तनाव
मुजफ्फरपुर जिले के हथौडी थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की शाम एक सात वर्षीया मूक बधिर बच्ची के साथ रेप के प्रयास का मामला सामने आया है। स्थानीय लोग और बच्चों के देख लेन पर आरोपित बच्ची को छोड़कर भागने लगा, जिसे लोगों ने पकड़ लिया। बच्ची के परिजन की शिकायत पर हथौड़ी पुलिस ने आरोपित अधेड़ को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पीड़िता के पिता से थाने पर मामले को लेकर जानकारी ले रही है। सोमवार को बच्ची का हथौड़ी पुलिस मेडिकल जांच कराएगी। लोगों ने बताया कि देर शाम मुक बधिक बच्ची को साथ लेकर आरोपित अधेड़ को देखा गया। वह गांव के ही प्राइमरी स्कूल में बच्ची को ले गया था। शक होने पर लोगों ने उसका पीछा किया। स्कूल में पहुंचने पर लोगों ने देखा कि वहां आरोपित बच्ची के साथ गलत करने का प्रयास कर रहा था।
मौके पर पहुंचे लोगों ने आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। अधेड़ दो पुत्र का पिता है। लोगों ने उसके साथ मारपीट भी की। डीएसपी ईस्ट मनोज पांडेय ने बताया कि मामले में जांच जारी है।