Bihar News: बड़ा फैसला-सरकारी कर्मियों को मिलेगा 28% डीए, छात्रों के खाते में जल्द किताब के पैसे भेजेगी सरकार
Bihar News: बिहार के सरकारी कर्मियों को भी मिलेगा 28% डीए, सीएम नीतीश कुमार ने दिया आदेश. इसके साथ ही सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए किताब का पैसा जल्द उनके खाते में भेजेगी नीतीश सरकार
Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 28 फीसदी कर दिया है. सीएम ने कहा कि केंद की तर्ज पर राज्य सरकार के अधिकारियों, कर्मियों एवं पेंशनधारियों को 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ता 11 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस संबंध में वित्त विभाग आदेश जारी करेगा.
प्रिंसिपल की नियुक्ति अब प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगी
इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि माध्यमिक विद्यालयों में प्रिंसिपल की नियुक्ति प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर होगी. सीएम ने बताया कि स्कूली शिक्षा में विकास एवं गुणवत्ता सुधारने के लिए कुशल व प्रभावी नेतृत्व की आवश्यकता होती है. इसके लिए अब प्रदेश में प्रारंभिक विद्यालयों में हेड मास्टर कमीशन और उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रिंसिपल कमीशन का गठन होगा. अब इन पदों पर नियुक्ति प्रतियोगी परीक्षा से होगी.
किताब के लिए सवा करोड़ बच्चों के खातों में पैसे भेजेगी सरकार
बिहार में नीतीश सरकार कक्षा दो से आठवी तक के 1 करोड़ 29 लाख 6682 विद्यार्थियों के खातों में 402 करोड़ से ज्यादा रूपये भेजेगी. सरकार द्वारा भेजी गई राशि से बच्चे पढने के लिए किताब खरीद सकेंगे. किताब की खरीदने के लिए सरकार कक्षा दो से आठवी तक के छात्रों के खातों में भेजेगी. इस सत्र में पढने वाले बच्चों को सरकार किताब का पैसा बाद में भेजेगी.
बता दें कि सोमवार से कक्षा दो से आठवीं तक के स्कूल खुल गए हैं और स्कूल खुलने के बाद जब छात्र बिना किताब के स्कूल में पहुंचे तो हडकंप मच गया. बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विभाग के अधिकारियों को बच्चों के लिए किताब मुहैया कराने के आदेश दिए जिसके बाद विभाग हरकत में आया और तुरंत ही छात्रों के खातों में पैसे भेजने की तैयारी में जुट गया है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने राज्य पाठ्य पुस्तक प्रबंध निदेशक मनोज कुमार को प्रदेश के सभी जिलों में किताबों को लेकर समीक्षा के आदेश दिए हैं.
शिक्षा मंत्री ने कहा है कि बिहार के स्कूलों में पढने वाले छात्रों को जल्द ही किताबों के लिए पैसा भेज दिया जायेगा. इस पूरी प्रिक्रिया में करीब एक हफ्ते का समय लगेगा. इसे लेकर अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं.