Coronavirus India Live: बिहार में लग सकता है लॉकडाउन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज लेंगे फैसला
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर खतरनाक रूप से चुकी है और लाखों लोगों को रोजाना संक्रमित कर रही है।
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर खतरनाक रूप से चुकी है और लाखों लोगों को रोजाना संक्रमित कर रही है। इस दूसरी लहर में सबसे चिंताजनक बात यह है कि कोरोना का डबल म्यूटेशन तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है और सीधा मरीजों के फेफड़ों पर असर डाल रहा है, जिससे उन्हेंं सांस लेने में दिक्कत हो रही है। वहीं ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने अपनी कमर कस ली है और विदेशों से भी इसे मंगाया जा रहा है मंगलवार को भले ही कोरोना के दैनिक मामलों से थोड़ी राहत मिली हो लेकिन मौतों का आंकड़ा भयावह है। वहीं बिहार में आज लॉकडाउन लगाने पर फैसला लिया जा सकता है। कोरोना से जुड़े सभी अपडेट्स यहां पढ़िए...
झारखंड के बोकारो से भोपाल पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस
झारखंड से रवाना हुआ ऑक्सीजन एक्सप्रेस मध्यप्रदेश के भोपाल पहुंच गई है। यहां मंडिदीप और सागर रेलवे स्टेशन पर दो-दो टैंकर उतारे जाएंगे और एक टैंकर जबलपुर जाएगा।
आज से कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन शुरू
आज से वैक्सीनेशन के तीसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया जा रहा है। कोविन एप या फिर http://cowin.gov.in,पर जाकर आप खुद को रजिस्टर करा सकते हैं। बता दें कि एक मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगने वाला है।
27 अप्रैल तक 17,23,912 लोगों का हुआ टेस्ट - आईसीएमआर
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 27 अप्रैल को 17,23,912 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। आईसीएमआर ने बताया कि अबतक 28,27,03,789 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।
केंद्र ने हरियाणा सरकार के लिए ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाया
हरियाणा सरकार ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के लिए ऑक्सीजन का कोटा 162 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 232 मीट्रिक टन कर दिया है।
बृह्नमुंबई नगर पालिका ने जानकारी दी कि वैक्सीन की कमी की वजह से बीकेसी जंबो वैक्सीनेशन सेंटर को बंद कर दिया गया है।
नोएडा: रेमडेसिविर के लिए सीएमओ के छूए पैर, वीडियो आया सामने
कोरोना की दवा माने जाने वाली रेमडेसिविर की तलाश में कोरोना मरीज के परिवार वालों को क्या-क्या नहीं करना पड़ रहा है। नोएडा के एक अस्पताल में कोविड मरीज के परिवार वाले सीएमओ दीपक ओहरी के पैर छूते नजर आए और रेमडेसिविर की मांग करने लगे।
मुंबई: सेवक जत्था और सिख यूथ ने ऑक्सीजन सिलिंडर देने के लिए मिलकर खोला कॉल सेंटर
कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए मुंबई के मलाबार हिल्स के सेवक जत्था और मुलुंड के सिख यूथ ने मिलकर एक कॉल सेंटर खोला है। एक वालियंटर ने कहा कि पिछले साल हमने तीन महीनों के लिए लंगर चलाया था लेकिन अब ऑक्सीजन सिलिंडर की कमी पूरी कर रहे हैं। यहां ऑक्सीजन सिलिंडर मुफ्त में दिया जा रहा है।
पुडुचेरी: 30 अप्रैल तक जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू
पुडुचेरी में नाइट कर्फ्यू 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।
दिल्ली: दो अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलिंडर पहुंचा
दिल्ली के श्री गंगाराम अस्पताल और राम मनोहर लोहिया अस्पताल में देर रात ऑक्सीजन सिलिंडर पहुंचा।
08:41 AM, 28-APR-2021
बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन लगेगा या नहीं, इस बात का फैसला बुधवार को होने वाली आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिया जा सकता है। बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पांच घंटे तक मैराथन बैठक की। इस बैठक में 38 जिलों के जिलाधिकारी, उपमुख्यमंत्री और राज्य के बड़े अधिकारी शामिल थे। इस बैठक में जिलाधिकारियों ने अपने जिले-जिले की स्थिति से मुख्यमंत्री को रूबरू कराया। ऐसा माना जा रहा है कि बुधवार को बिहार में लॉकडाउन पर फैसला लिया जा सकता है।
08:22 AM, 28-APR-2021
Live: बिहार में लग सकता है लॉकडाउन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज लेंगे फैसला
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर खतरनाक रूप से चुकी है और लाखों लोगों को रोजाना संक्रमित कर रही है। इस दूसरी लहर में सबसे चिंताजनक बात यह है कि कोरोना का डबल म्यूटेशन तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है और सीधा मरीजों के फेफड़ों पर असर डाल रहा है, जिससे उन्हेंं सांस लेने में दिक्कत हो रही है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए चुनाव आयोग ने चुनाव नतीजों के दिन विजय जुलूस निकालने पर पूरी तरह से रोक लगाने का फैसला लिया है। वहीं ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने अपनी कमर कस ली है और विदेशों से भी इसे मंगाया जा रहा है। इधर सरकार और कोर्ट की सख्ती के बाद भी रेमडेसिविर की कालाबाजारी पर रोक नहीं लग रही है। मंगलवार को भले ही कोरोना के दैनिक मामलों से थोड़ी राहत मिली हो लेकिन मौतों का आंकड़ा भयावह है।