Patna Gaya Road: पटना-गया सड़क निर्माण का रास्ता साफ, बाधा बन रहे मंदिर व मजार हटेंगे
पटना-गया मुख्य सड़क एसएच-1 के निर्माण कार्य मे रुकावट बने बरनी बाजार स्थित लक्ष्मी मंदिर व मजार के मामले को शुक्रवार को एसडीओ डीसीएलआर सीओ व सड़क निर्माण से जुड़े अधिकारियों ने दोनों समुदायों के सदस्यों की बैठक करा सर्वसम्मति से खत्म करा दिया गया।
पटना-गया मुख्य सड़क एसएच-1 के निर्माण कार्य मे रुकावट बने बरनी बाजार स्थित लक्ष्मी मंदिर व मजार के मामले को शुक्रवार को एसडीओ, डीसीएलआर, सीओ व सड़क निर्माण से जुड़े अधिकारियों ने दोनों समुदायों के सदस्यों की बैठक करा सर्वसम्मति से खत्म करा दिया गया। फैसले के मुताबिक बरनी मजार सड़क किनारे से पीछे हटाई गई है। पीछे हटाने के बावजूद मजार सड़क किनारे ही रहेगी। वहीं बाजार स्थित लक्ष्मी मंदिर को बाजार से हटाकर बरनी सूर्यमंदिर के पास अवस्थित करने का फैसला लिया गया। साथ ही मंदिर के लिए जमीन भी उपलब्ध करा दी गई है। जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह की पहल पर यह बैठक हुई थी। सभी अधिकारियों की मौजूदगी में लक्ष्मी मंदिर के लिए मिली जमीन पर भूमि पूजन भी किया गया।
दरअसल पटना-गया मुख्य सड़क का चौड़ीकरण का कार्य तेज गति से चल रहा है। सड़क निर्माण कार्य करा रही एजेंसी को बरनी बाजार के पास सड़क किनारे बने मंदिर के लिए जमीन नही मिलने को लेकर विवाद चल रहा था। मस्जिद हटाने को लेकर भी विवाद काफी समय से चल रहा था। इस कारण सड़क का निर्माण कार्य बाधित था।
सारे विवाद को खत्म कर दिया गया
इस बाबत बरनी सूर्य मंदिर के अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि सारे विवाद को खत्म कर दिया गया है। कुछ लोगों द्वारा जमीन का कागजात दिखाकर विवाद को बढ़ाने की कोशिश की गई। कागजी प्रक्रिया में वे पूरे दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सके। बाजार में स्थित लक्ष्मी मंदिर को सूर्य मंदिर के तालाब के किनारे जमीन देकर स्थापित किया जाएगा। मंदिर बन जाने के बाद पूरे विधि विधान से नए मंदिर में लक्ष्मी की प्रतिमा को लाया जाएगा। मौके पर पटना सिटी पथ प्रमंडल के कनीय अभियंता अनुज कुमार, डीसीएलआर संजय कुमार मौजूद थे।
सारे विवादित बिंदुओं को सुलझा लिया गया
धनरुआ के अंचलाधिकारी ऋषि कुमार ने कहा कि सारे विवादित बिंदुओं को सुलझा लिया गया है। लक्ष्मी मंदिर को स्थानांतरित कर बरनी तालाब के पास जगह देकर स्थापित किया जाएगा।