Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर में हल्की, मध्य प्रदेश में होगी भारी बारिश, जानिए आज कहां-कहां बरसेंगे बादल
Weather Update Today: मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली-एनसीआर में हल्की और मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. जानिए आज इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल.
Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आज गर्मी से राहत मिलने वाली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं, राजस्थान में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं तो वहीं, मध्य प्रदेश में भी आज मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही बिहार और यूपी समेत उत्तर भारत में जहां शुक्रवार को दिनभर की उमस के बाद रात में हल्की बारिश हुई, वहीं आज भी इन राज्यों के कई जिलों में बारिश की संभावना है.
दिल्ली-एनसीआर में आज होगी बारिश
मौसम विभाग ने शनिवार को ट्वीट कर बताया है कि, ‘अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली, खेकरा, गुलोठी, बुलंदशहर, बिलारी, मिलक, बागपत, चंदौसी (यूपी) और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी.’ बता दें कि शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में उमस की स्थिति रही और अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली सहित हरियाणा और पंजाब में भी मौसम ऐसा ही रहा.
यूपी में भी आज बरसेंगे बादल
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज भी बारिश का अनुमान है. यूपी में पिछले 24 घंटों में छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई जबकि कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ी.
मध्य प्रदे में आज भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मध्य प्रदेश के 17 जिलों में ‘ऑरेंज और ‘येलो अलर्ट के साथ मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने प्रदेश के पांच जिलों विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना और अशोकनगर के अलग-अलग स्थानों पर ‘ऑरेंज अलर्ट और सीहोर, शाजापुर, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, शिवपुरी, दतिया, सिवनी, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी और श्योपुर के लिए ‘यलो अलर्ट जारी किया है.
बिहार-उत्तराखंड में भी आज और कल होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती प्रवाह के कारण झारखंड और बिहार में आज और कल यानी रविवार को भारी बारिश होने का अनुमान है. आईएमडी ने कहा कि अगले पांच दिनों में उत्तराखंड -उत्तर प्रदेश, बिहार-झारखंड में कुछ जगहों पर हल्की से भारी बारिश हो सकती है.