आज भी कड़े रहेंगे सूरज के तेवर: शुक्रवार से यलो अलर्ट के साथ बारिश की संभावना, मिलेगी उमस और गर्मी से राहत
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में दिनभर धूप खिले रहने की संभावना है। इससे अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार से दिल्ली का मौसम करवट लेगा और सप्ताह भर तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
विस्तार
बारिश की उम्मीद कर रहे दिल्ली-एनसीआर वासियों का गुरुवार को भी इंतजार खत्म नहीं होगा। दिनभर सूरज के कड़े तेवर होने से उमस भरी गर्मी का अहसास बना रहेगा। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए मध्यम स्तर तक की बारिश की संभावना जताई है। इससे कुछ हद तक गर्मी के तेवर ढीले हो सकते हैं।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, सुबह से ही तीखी धूप देखने को मिली। दोपहर तक खिली धूप निकलने से चिपचिपी गर्मी ने लोगों का बुरा हाल किया। बाहर निकले लोग सड़कों पर छांव का सहारा लेते दिखे। वहीं, शाम में सूरज ढलने के बाद भी उमस भरी गर्मी महसूस की गई।
प्रादेशिक मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक अधिक 35.2 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक कम 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले 24 घंटों में हवा में नमी का स्तर 60 से 89 फीसदी रहा। पालम में अधिकतम तापमान 33.7, लोदी रोड में 34, रिज में 33.4, आयानगर में 33.7 व गुरुग्राम में 33.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में दिनभर धूप खिले रहने की संभावना है। इससे अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार से दिल्ली का मौसम करवट लेगा और सप्ताह भर तक बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके लिए विभाग की ओर से यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में इस बार मानसून ने गत 13 जुलाई को दस्तक दी थी, जबकि आमतौर पर यह 27 जून के आसपास दिल्ली में पहुंचता है।
संतोषजनक श्रेणी में बरकरार दिल्ली-एनसीआर की हवा
दिल्ली-एनसीआर की हवा बुधवार को भी संतोषजनक श्रेणी में रही। एनसीआर की तुलना में दिल्ली की हवा सबसे खराब दर्ज की गई है। अगले 24 घंटों में भी इसमें अधिक बदलाव की संभावना नहीं है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 69 रहा। इसके अलावा फरीदाबाद का 63, गाजियाबाद का 63, ग्रेटर नोएडा का 66, गुरुग्राम का 53 व नोएडा का 60 रहा। सफर इंडिया के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक हवा की गुणवत्ता में बदलाव की संभावना नहीं है। पिछले 24 घंटों में हवा में पीएम 10 का स्तर 59 व पीएम 2.5 का स्तर 22 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रहा।