दिल्ली में आज हो सकती है बारिश, यलो अलर्ट जारी
मंगलवार के लिए जारी किया गया है ऑरेंज अलर्ट मंगलवार के लिए विभाग ने तेज आंधी और बारिश की संभावना देखते हुए ऑरेंज अलर्ट बताया है
विस्तार
उमस और चिपचिपी भरी गर्मी से बेहाल लोगों का इंतजार आज शाम तक खत्म हो सकता है। दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, मंगलवार के लिए विभाग ने तेज आंधी और बारिश की संभावना देखते हुए ऑरेंज अलर्ट बताया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, सुबह से ही धूप के तेवर अन्य दिनों के मुकाबले कड़े रहे। दिन के समय कुछ देर के लिए बादलों और सूरज के बीच लुकाछीपी चली, लेकिन इससे गर्मी से परेशान लोगों को राहत नहीं मिली। सूरज ढलने के बाद भी शाम के समय लोगों का चिपचिपी गर्मी से बुरा हाल रहा।
प्रादेशिक मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान सामान्य से तीन अधिक 37.3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले 24 घंटों में हवा में नमी का अधिकतम स्तर 89 फीसदी और न्यूनतम 58 फीसदी रहा। दिल्ली के विभिन्न इलाकों की बात करें तो पालम में अधिकतम तापमान 36.2, लोदी रोड में 36, रिज इलाके में 35.6, आयानगर में 36.6, गुरुग्राम में 37 और नोएडा में 36 डिग्री सेल्सियस पारा रहा।
मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार की शाम तक तेज बारिश हो सकती है। इससे अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मंगलवार को अधिकतम पारे में दो डिग्री की कमी और दर्ज किए जाने की संभावना है। इससे पारा 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में मानसून ने गत 13 जुलाई को दस्तक दी थी। इसके बाद से दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तर-पश्चिम भारत के दिल्ली समेत पड़ोसी राज्यों में धीमी रफ्तार से बढ़ रहा है। हालांकि, अगले चार दिनों के लिए विभाग ने बारिश की संभावना जताई है।
संतोषजनक से औसत श्रेणी में पहुंची दिल्ली-एनसीआर की हवा
दिल्ली-एनसीआर की हवा पिछले 24 घंटों में संतोषजनक से औसत श्रेणी में दर्ज हुई है। एनसीआर में शामिल गाजियाबाद की हवा 120 एक्यूआइ के साथ सबसे खराब रही है। अगले दो दिनों में आंधी व बारिश को देखते हुए हवा की गुणवत्ता में अधिक बदलाव की संभावना नहीं है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 107 रहा। इसके अलावा फरीदाबाद का 100, ग्रेटर नोएडा का 92, गुरुग्राम का 115 और नोएडा का 92 एक्यूआइ रहा। सफर इंडिया के मुताबिक, अगले दो दिनों तक हवा की गुणवत्ता में अधिक बदलाव की संभावन नहीं है। बारिश होने की स्थिति में हवा औसत से लेकर संतोषजनक श्रेणी में बनी रहेगी। पिछले 24 घंटों में हवा में पीएम 10 का स्तर 94 और पीएम 2.5 का स्तर 42 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रहा।