पंचायत उपचुनाव: अधिसूचना जारी, आज से शुरू होगी पर्चों की बिक्री, 12 जून को है मतदान
जिले में प्रधान के छह सदस्य, ग्राम पंचायत के 4487 और बीडीसी के आठ पद हैं खाली तीनों पदों के लिए ब्लॉकों से मिलेंगे पर्चे, नामांकन छह और मतदान 12 जून को होगा
विस्तार
गोरखपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी। गुरुवार से सभी ब्लॉकों पर नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो जाएगी। छह जून को नामांकन होगा। सात जून को नामांकन पत्रों की जांच और 12 जून को मतदान कराया जाएगा। मतों की गणना 14 जून को होगी।
जिले में दो मई को संपन्न हुए चुनाव के बाद भी ग्राम पंचायत सदस्य के 4487 और क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के आठ पद खाली रह गए थे। वहीं चुनाव जीतने के बाद भी प्रधान पद के छह प्रत्याशियों की मृत्यु हो जाने से ये पद भी रिक्त हो गए थे। चुनाव के बाद आए नतीजों के आधार पर वर्तमान में 861 पंचायतों का गठन हो गया है। इनके प्रधानों ने शपथ लेने के बाद कामकाज भी शुरू कर दिया है।
वहीं मानक के मुताबिक दो तिहाई सदस्यों की संख्या पूरी नहीं हो पाने की वजह से 427 पंचायतों का गठन नहीं हो पाया तो छह ऐसी पंचायतें हैं जहां प्रत्याशी प्रधानी जीतने के बाद जिंदगी की जंग हार गए। अब इन सभी पदों को भरने के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। सहायक निर्वाचन अधिकारी जगनारायण मौर्य ने बताया कि बुधवार को जिले स्तर पर अधिसूचना जारी कर दी गई। गुरुवार से खाली पड़े तीनों पदों के लिए ब्लॉकों पर नामांकन पत्र मिलेंगे।
निर्वाचन का कुछ इस तरह है कार्यक्रम
जिले स्तर पर नोटिफिकेशन- 2 जून
पर्चों की बिक्री शुरू- 3 जून से
नामांकन- 6 जून, सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक
नामांकन पत्रों की जांच- 6 जून, शाम 5 बजे के बाद
उम्मीदवारी वापस लेने के लिए - 7 जून, सुबह 8 से दोपहर 3
प्रतीक आवंटन- 7 जून, दोपहर 3 बजे के बाद
मतदान- 12 जून, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक
मतगणना- 14 जून सुबह आठ बजे से