मौसम अपडेट : गर्मी ने दिखाया तेवर, दिल्ली में आज 41 डिग्री के पार पहुंचेगा पार

अनुमान है कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस होगा। इस पूरे हफ्ते दिल्ली और उसके आसपास के बाकी हिस्सों में दिन में बदन झुलसा देने वाली तपिश और लू का एहसास होगा।

मौसम अपडेट : गर्मी ने दिखाया तेवर, दिल्ली में आज 41 डिग्री के पार पहुंचेगा पार

विस्तार
राजधानी दिल्ली में गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार को दिल्ली का पारा 40 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा था। मौसम विभाग की मानें तो अब दिल्ली का पारा दिनबदिन ऊपर ही जाएगा। 

दिल्ली-NCR में बढ़ेगी गर्मी, हफ्ते के अंत तक 35 डिग्री तक पहुंच सकता है  पारा - Maximum temperature in Delhi set to rise further - AajTak
अनुमान है कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस होगा। इस पूरे हफ्ते दिल्ली और उसके आसपास के बाकी हिस्सों में दिन में बदन झुलसा देने वाली तपिश और लू का एहसास होगा।


लॉकडाउन में यदि बेहद आवश्यक काम से घर से बाहर निकलना पड़ जाए तो ऐसे लोगों को पूरी बाजू के कपड़ों का इस्तेमाल करना जरूरी होगा। वर्ना सनबर्न और लू लगने की संभावना बढ़ जाएगी। कोरोना महामारी के दौरान लोगों को दूसरी किसी भी आपदा से बचने का भरसक प्रयास करना चाहिए। 

क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल के अंतिम सप्ताह से लेकर मई के पहले सप्ताह के बीतने तक गर्मी अपने रौद्र रूप में पड़ेगी। इस दौरान राजधानी दिल्ली में आसमान साफ रहेंगे। रोजाना दिल्ली का पारा कम होने की बजाय ऊपर ही जाएगा। 
 
सोमवार को दिल्ली का तापमान 16 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच था। मंगलवार को स्थिति और गंभीर होने की संभावना है। इस दौरान पारा 17 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। इसी तरह से अगले कई दिनों तक मौसम गर्म होने के बजाय ठंडा होने की कोई संभावना नहीं है।

Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share