रक्सौल के विभिन्न थानों में शराब के साथ जब्त वाहनों की शीघ्र होगी नीलामी
रक्सौल अनुमंडल के विभिन्न थानों में शराब के साथ जब्त वाहनों का शीघ्र नीलामी की जाएगी। न्यायालय की प्रक्रिया समाप्त करने के लिए कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का दिया गया निर्देश। पुलिस कप्तान ने जारी किया सख्त निर्देश।
रक्सौल अनुमंडल के विभिन्न थानों में शराब के साथ जब्त वाहनों की शीघ्र नीलामी की जाएगी। इसके लिए न्यायालय की प्रक्रिया समाप्त करने के लिए कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए जिला पुलिस कप्तान नवीनचन्द्र झा ने सम्बंधित थानों के थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया है। जिसमें आरोप पत्र तत्काल समर्पित करने को कहा गया है । जिला परिवहन विभाग के अधिकारी अनुमंडल क्षेत्र के रक्सौल , पलनवा , भेलाही हरैया ओपी आदि थानों द्वारा विभिन्न स्थलों से शराब के साथ जब्त वाहनों का मूल्यांकन कार्य शुरू किया है । इसकी जानकारी रक्सौल थाना सूत्रों ने दी।
बताया कि शराब के साथ जब्त वाहनों की नीलामी से सरकार को करोड़ों रुपए अतिरिक्त राजस्व मिलने की संभावना है । इसके लिए कांडों का अनुसंधान कर रहे पुलिस अधिकारीयों से वाहनों की सूची उपलब्ध कराने का आदेश दिया है । बता दें कि एक दिन पूर्व जिला परिवहन पदाधिकारी ने उक्त थानों में पहुंच वाहनों की स्थिति का जायजा लिया था। इसके उपरांत वाहनों का मूल्यांकन भी किया था।
सीमावर्ती अनुमंडल में शराब के साथ जब्त वाहनों में सर्वाधिक दो पहिया वाहन है। अनुमंडल पुलिस कार्यालय से मिले आकड़ो के मुताबिक रक्सौल , आदापुर , छौड़ादानो , रामगढ़वा , प्रखंड अंतर्गत करीब नौ थाने है। पिछले दस वर्षों में दो सौ से अधिक वाहनों को जब्त किया गया। अधिकतर वाहनों की स्थिति देखने से ठीक नहीं लग रही है। इसके बावजूद जब्त वाहनों से 25 लाख से अधिक राजस्व प्राप्त होने की संभावना है।