उत्तराखंड बोर्ड जल्द जारी करेगा 10वीं और 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल, जानें डिटेल

उत्तराखंड बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर सकता है। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Uttarakhand Board of School Education UBSE or UK Board) बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटा है

उत्तराखंड बोर्ड जल्द जारी करेगा 10वीं और 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल, जानें डिटेल

उत्तराखंड बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर सकता है। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Uttarakhand Board of School Education, UBSE or UK Board) बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटा है, इसलिए संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही डेटशीट का ऐलान हो सकता है। वहीं इस बार बोर्ड ने कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए परीक्षा केंद्रों को बढ़ाने का भी निर्णय लिया है। स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि डेट शीट रिलीज होने के बाद ऑफिशियल पोर्टल ubse.uk.gov.in पर उपलब्ध हो जाएगा।

बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस वर्ष हाईस्कूल यानी कि कक्षा 10वीं 1.23 लाख के रूप में शामिल होने वाले हैं। वहीं 12वीं की परीक्षा में1.48 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। वहीं परीक्षा की तारीखों के लिए अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ऐसे में स्टूडेंट्स ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट करते रहें। 

सी.आर.एम क्या है? इसका प्रयोग क्यों करें? सेल्सफोर्स सी.आर.एम् के प्रयोग से कंपनियों की बिक्री में 38% वृद्धि हुई है। जानें कैसे।
पुरस्कर्ता 

इसके अलावा परीक्षाओं के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए बोर्ड ने इस बार केंद्रों को बढ़ाने का फैसला किया है। इसके मुताबिक बोर्ड साल 2020 में 1324 परीक्षा केंद्रों के मुकाबले संभावना जताई जा रही है कि 1347 परीक्षा केंद्र बनाए जाएं। इसके अलावा यह भी संभावना है कि कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाएं एक के बाद एक आयोजित की जाएंगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि केवल एक सीमित संख्या में छात्र केंद्रों पर परीक्षा दे रहे हैं। हालांकि बोर्ड आमतौर पर फरवरी-मार्च में परीक्षाएं आयोजित करता है। लेकिन इस बार कोविड- 19 संक्रमण महामारी की वजह से इस बार परीक्षाओं में देरी हो रही हैं। इसके तहत सीबीएसई सहित कई बोर्ड ने कक्षा 10, 12 परीक्षाओं में देरी करने का फैसला किया है। वहीं अगर स्कूल की बात करें तो उत्तराखंड में स्कूलों को फिर से खुल गए हैं और कक्षाएं चल रही हैं। इसके अलावा राज्य में महामारी के मामले भी कम हो रहे हैं।