एकेटीयू : फाइनल ईयर की सेमेस्टर परीक्षा 20 जुलाई से, डेढ़ घंटे का होगा पेपर, पूछे जाएंगे 50 सवाल
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) की बीटेक, बीफार्मा, बीआर्क आदि कोर्सों की परीक्षा की तारीखें तय कर दी गई है। वहीं, परीक्षा का पैटर्न भी तय कर दिया गया है।
विस्तार
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) की बीटेक, बीफार्मा, बीआर्क आदि कोर्सों की फाइनल ईयर की सेमेस्टर परीक्षा 20 जुलाई से 07 अगस्त तक प्रस्तावित की गई है। विवि प्रशासन ने को परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम वेबसाइट aktu.ac.in पर जारी कर दिया है। परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी।
शासन द्वारा जहां सामान्य विवि में फाइनल ईयर को छोड़कर अन्य वर्ष के विद्यार्थियों को प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है, वहीं तकनीकी शिक्षण संस्थानों में सभी वर्ष की ऑनलाइन मोड में परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में एकेटीयू ने अभी अपने यहां फाइनल ईयर की परीक्षा का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी किया है।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार की ओर से सभी कॉलेजों को भेजी गई सूचना में कहा गया है कि सत्र 2020-21 के अंतिम वर्ष के रेगुलर व कैरी ओवर विषयों का विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम विवि की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा ऑनलाइन मोड में डेढ़ घंटे की होगी। अधिकतर पेपर में 50 सवाल पूछे जाएंगे। कुछ कोर्सों में इनकी संख्या बढ़ भी सकती है। सभी यूनिट से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
पेपर बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा। परीक्षा में लगभग 60-65 हजार विद्यार्थी शिरकत करेंगे। उन्होंने सभी कॉलेजों से कहा है कि वे परीक्षा कार्यक्रम से विद्यार्थियों को भी अवगत कराएं। इसमें अगर किसी तरह का संशोधन करना है तो 21 जून तक परीक्षा विभाग को सूचित करें।
विस्तृत कार्यक्रम भी जल्द जारी कर दिया जाएगा
जानकारी के अनुसार, विवि प्रशासन जुलाई के अंत से ही थर्ड ईयर की परीक्षा भी शुरू करने की तैयारी में है, जिसका विस्तृत कार्यक्रम भी जल्द जारी कर दिया जाएगा। हालांकि ऑनलाइन परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को अभी विस्तृत गाइडलाइन का इंतजार है। क्योंकि इसमें पेपर डाउनलोड करने व ऑन्सर सीट अपलोड करने आदि के लिए भी अलग से समय दिया जाता है।
परीक्षा विद्यार्थी घर से या कॉलेज में आकर देंगे ? जैसे कई सवाल उनके मन में उठ रहे हैं। हालांकि विवि प्रशासन भी अभी परीक्षा के लिए शासन की विस्तृत गाइडलाइन का इंतजार कर रहा है।