ओल्ड एज होम सौर ऊर्जा से लैस, इनर व्‍हील क्‍लब ने दिया सोलर पैनल और इन्‍वर्टर

क्लब ने इनर व्‍हील क्‍लब ने जमशेदपुर ने बाराद्वारी स्थित आशीर्वाद ओल्ड एज होम को सोलर पैनल व सोलर इनवर्टर दिया ताकि बुजुर्गों को इसकी सुविधा प्राप्त हो सके। सहयोग विलेज एडाप्शन सेंटर सोनारी को बच्चों के कपड़ों की सफाई के लिए एक वाशिंग मशीन दिया गया।

ओल्ड एज होम सौर ऊर्जा से लैस, इनर व्‍हील क्‍लब ने दिया सोलर पैनल और इन्‍वर्टर

इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर हमेशा समाज के सभी जरूरतमंदों के लिए कुछ न कुछ मददगार कार्य करता रहता है। इसी क्रम में इस बार डिस्ट्रिक्ट-325 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डा. शीला रंजन के आगमन के सम्मान में कुछ योगदान किए गए। क्लब ने बाराद्वारी स्थित आशीर्वाद ओल्ड एज होम को सोलर पैनल व सोलर इनवर्टर दिया  ताकि बुजुर्गों को इसकी सुविधा प्राप्त हो सके। 

इसके बाद सहयोग विलेज एडाप्शन सेंटर सोनारी के मासूम बच्चों के कपड़ों की सफाई और देखभाल के लिए एक वाशिंग मशीन दिया गया। मेहरबाई  कैंसर अस्पताल में 200 बेडशीट व 300 एडल्ट डायपर दिए गए। 10 स्कूलों को हैंड फ्री सैनिटाइजर मशीन भेंट किया गया, जिसमें जागृति इनर व्हील स्कूल, हैप्पी स्कूल कपाली बस्ती, पीपुल्स एकेडमी हाईस्कूल, माइकल जॉन गवर्नमेंट गर्ल्स हाईस्कूल, मस्ती की पाठशाला पिपला, मस्ती की पाठशाला सरजामदा,  लोयला बीएड कॉलेज, आरएमएस हाईस्कूल खूंटाडीह व सरदार माधो सिंह गर्ल्स हाईस्कूल बिष्टुपुर शामिल हैं। 

स्कूल ऑफ होप की दो छात्रा को  स्कालरशिप

डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डा. शीला रंजन ने बिष्टुपुर के नार्दर्न टाउन स्थित स्कूल ऑफ होप की दो छात्रा को सलाना स्कालरशिप प्रदान किया। निश्चय फाउंडेशन के तरुण कुमार को 2000 सैनिटरी पैड के पैकेट दिए गए। ब्लाइंड स्कूल को लेजर प्रिंटर दिया गया। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन ने सभी कार्यकारी सदस्यों की ऑफिशियल फाइल की जांचकर अच्छे कार्यों के लिए उनकी सराहना की। चेयरमैन ने प्रेसिडेंटस का दूसरा न्यूज लेटर व्हील जील, हिस्ट्री बुक ऑफ जमशेदपुर क्लब के साथ  क्लब सोविनियर 2019 -2020 रिलीज किया। चेयरमैन ने नई सदस्य रश्मि सिंह को क्लब की सदस्यता दिलाई। 

ये रहे मौके पर मौजूद

इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष नविता प्रसाद, उपाध्यक्ष विनीता शाह, सचिव अमृता राव, आइपीपी डा. मंजू रानी सिंह, ट्रेजरर अर्चना शेखर, आइएसओ रंजीता सिन्हा, एडिटर बबिता शर्मा समेत क्लब की सभी सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय रहीं।