...और घटे कोरोना के नए मामले, बीते 24 घंटे में 3,128 मरीजों की मौत
India reports 1,52,734 new COVID 19 cases, 2,38,022 discharges and 3,128 deaths in last 24 hrs: पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार घट रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,52,734 नए मामले सामने आए वहीं इस बीच 3128 मरीजों ने दम तोड़ दिया.
पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार घट रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,52,734 नए मामले सामने आए वहीं इस बीच 3128 मरीजों ने दम तोड़ दिया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 2,38,022 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घट लौट गए. Also Read - India Corona Updates: देश में कोरोना संक्रमण दर गिरकर 9.42 प्रतिशत हुई : स्वास्थ्य मंत्रालय
अब देश में कोरोना संक्रमण के कुल 2,56,92,342 मामले हो गए हैं. इनमें से कुल 2,80,47,534 लोग डिस्चार्ज होकर घर चले गए हैं. इस महामारी की वजह से अब तक कुल 3,29,100 लोगों क मौत हो चुकी है. Also Read - Vaccination Drive: ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के बिना भी 18 से 44 साल वालों को लगेगा टीका, सरकार ने ऑन साइट रजिस्ट्रेशन की दी सुविधा
स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया कि अभी देश में कोरोना के 20,26,092 एक्टिव केस हैं. देश में कुल 21,31,54,129 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. Also Read - कोरोना से इन 6 राज्यों में हो रहीं सबसे ज्यादा मौतें, ब्लैक फंगस की दवा Amphotericin B को लेकर सरकार ने दिया बड़ा बयान
उधर, रविवार को देश में कोविड-19 के एक दिन में 1,65,553 नए मामले आए थे जो 46 दिनों में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 2,78,94,800 पर पहुंच गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर गिरकर 8.02 प्रतिशत रह गई जो लगातार पांचवें दिन 10 प्रतिशत से कम है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 9.36 प्रतिशत है.