ठंड और कोहरे के साथ हुई सप्ताह की शुरुआत, जानिये- कैसा रहेगा पूरे सप्ताह के मौसम का हाल

मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी दिल्ली और एनसीआर में आगामी 2-3 दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहने की उम्मीद है। इसके चलते ठंड जारी रहेगी और आने वाले कुछ दिनों तक कोहरा भी परेशान कर सकता है।

ठंड और कोहरे के साथ हुई सप्ताह की शुरुआत, जानिये- कैसा रहेगा पूरे सप्ताह के मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। दिन में तेज धूप लोगों को आनंद दे रही तो सुबह-शाम ठंड का दौर जारी है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान है कि एक-दो दिन और इसी तरह का मौसम रहेगा, जिसके बाद ठंड का असर धीरे-धीरे कम होने लगेगा। वहीं, की मानें तो दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में ठंड धीरे-धीरे कम हो रही है। इस बीच पहाड़ी राज्यों में शुमार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में हुई बर्फबारी ने लोगों को ठंड से ठिठुरने के लिए मजबूर कर रखा है। 

सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में छाया हल्का कोहरा

जहां उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाके बर्फ की सफेद चादर से ढके हुए हैं, वहीं दिल्ली एनसीआर में सोमवार सुबह की शुरुआत ठंड और हल्के कोहरे के साथ हुई है। वहीं, मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मैदानी इलाकों में ठंड धीरे-धीरे कम हो रही है, जिसमें दिल्ली-एनसीआर भी शामिल हैं।

मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी दिल्ली और एनसीआर में आगामी 2-3 दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहने की उम्मीद है। इसके चलते ठंड जारी रहेगी और आने वाले कुछ दिनों तक कोहरा भी परेशान कर सकता है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि ठंड की विदाई ज्यादा दिन दूर नहीं है।

हवाओं ने बढ़ाई कंपकंपी

दिल्ली-एसीआर में तेज धूप दिन में लोगों को राहत तो दे रही है, लेकिन सर्द हवाओं ने लोगों को परेशान कर दिया है। रविवार को दिनभर हवा चलती रही, जिससे घरों में बैठे लोगों ने जबरदस्त ठंड महसूस की। बता दें कि शुक्रवार से ही दिल्ली एनसीआर में सुबह और शाम की ठंड के बीच दिन में तेज धूप और हवा चल रही है। रविवार को न्यून्तम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस रहा।