रांची के तीन केंद्रों में शुरू हुआ टीकाकरण, रिम्स के डॉक्टरों ने भी लगाया कोविड का टीका
रांची के तीनों केंद्रों पर सुबह दस बजे से वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो गया है। पहले जहां सदर अस्पताल और नामकुम सीएचसी केंद्र पर टीकाकरण किया जा रहा था। आज से रिम्स अस्पताल को भी टीकाकरण का केंद्र बनाया गया है।
रांची के तीन केंद्रों पर आज सुबह दस बजे से टीकाकरण का कार्य शुरू हो गया। रिम्स व सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने कोविड का टीका लगाया। वहीं, टीका लगाने के बाद डॉक्टरों ने खुशी भी जाहिर की। गौरतलब है कि राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में भी आज से कोविड का टीका लगाया जा रहा है। इससे पहले दो केंद्रों पर सदर अस्पताल और नामकुम सीएचसी में टीका लगाया जा रहा था। पहले राज्य में कोरोना वैक्सीन के लिए जहां 48 केंद्र निर्धारित थे, आज एक केंद्र बढ़ने के बाद कुल संख्या 49 हो गई है। रांची जिले में 2 केंद्र के बदले आज से 3 केंद्र पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा। सदर अस्पताल और नामकुम सीएचसी के अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिम्स को भी वैक्सीनेशन के लिए अधिकृत किया गया है।
आज रिम्स में भी चिकित्सक समेत 100 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगेगा। रिम्स प्रबंधन ने टीकाकरण के लिए पूरी तैयारी कर ली है। पहले दिन की सूची में कुछ वरीय चिकित्सक के साथ हर दिन संक्रमित मरीजों की सेवा में लगे रहने वाले डॉक्टर, नर्स और सफाईकर्मी का नाम है। यहां करीब 4800 हैल्थ केयर वर्कर को टीका लगाना है। सिविल सर्जन डॉ वीबी प्रसाद ने बताया कि कोरोना काल में रिम्स की काफी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। डायरेक्ट रूप से यहां के चिकित्सक कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में इन्वॉल्व रहे है। इसी को देखते हुए आज से रिम्स को भी वैक्सीनेशन के लिए अधिकृत किया गया है।
कोरोना के शुरुआत से ही पहले पायदान पर खड़ा रहा है रिम्स
राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स को सबसे पहले कोविड अस्पताल में परिवर्तित किया गया था। यहां के चिकित्सक समेत अन्य कर्मी पहले दिन से ही पहले पायदान पर खड़े होकर मरीजों की सेवा में जुट गए थे। ऐसे में कोरोना के पहले टिके के हकदार भी रिम्स के ही चिकित्सक थे। जिन्हे दरकिनार कर जिले में वैक्सीनेशन कार्य शुरू कर दिया गया। हालांकि खुशी की बात यह है कि टीकाकरण के दूसरे ही दिन रिम्स को इसकी अनुमति दे दी गई। पहले दिन रिम्स में 100 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड लगेगा।
सप्ताह में सिर्फ 4 दिन लगेगा टीका, सोम, मंगल, बुध और शुक्र
सिविल सर्जन डॉ वीबी प्रसाद ने बताया कि कोरोना वैक्सीन फिलहाल सप्ताह में सिर्फ चार दिन ही लगाए जाएंगे। इसके लिए सोमवार, मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार तय किया गया है। उन्होंने कहा कि आज तीनों सेंटरों में 100-100 टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने की कोशिश रहेगी। टीकाकरण की गति भी शुरू दिन के अपेक्षा आज तेज रहेगी। टीका लगाने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों को किसी भी परिस्थिति में आधा घंटा ऑब्जर्वेशन के बाद ही छोड़ा जाएगा।