शेयर बाजार की रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग, नए शिखर पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी 15800 के पार
शेयर बाजार कीआज रिकॉर्डतोड़ शुरुआत हुई है। सेंसेक्स आज नए शिखर पर 52,566.76 पहुंच गया है। आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अपने पिछले ऑल टाइम हाई 52516 से महज 39 अंक पीछे खुला। सेंसेक्स आज 176.72 अंकों की बढ़त के साथ 52477 के स्तर पर खुला। बता दें 16 फरवरी 2021 को सेंसेक्स एक नए शिखर पर पहुंचा था। वहीं आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15796 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 229.64 अंकों के साथ 52,530.11 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 72.70 (0.46%) अंकों की उछाल के साथ 15,810.45 के स्तर पर था।
गुरुवार का हाल: सेंसेक्स 359 अंक चढ़ा, वित्तीय, फार्मा शेयर चमके
बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को करीब 359 अंक की बढ़त के साथ 52,300 से ऊपर बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच वित्तीय, दवा और आईटी शेयरों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में तेजी लौट आई। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 358.83 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,300.47 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 52,346.35 और नीचे में 51,957.92 अंक तक गया।
इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 102.40 अंक यानी 0.65 प्रतिशत मजबूत हाकर 15,737.75 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, डा. रेड्डीज, टेक महिंद्रा, आईटीसी और कोटक बैंक में 7.29 प्रतिशत तक की तेजी आयी। दूसरी तरफ, बजाज ऑटो, मारुति, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड, ओएनजीसी और नेस्ले नुकसान में रहे।