AILET 2021 exam: एनएलयू ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा तिथि बदली, अब इस दिन होगा एग्जाम
AILET 2021 exam नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ( National Law University NLU)दिल्ली ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (All India Law Entrance test ) की तिथि में बदलाव किया गया है। अब यह परीक्षा 20 जून 2021 को निर्धारित की गई है।
AILET 2021 exam: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ( National Law University, NLU), दिल्ली ने ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (All India Law Entrance test ) की तिथि में बदलाव किया गया है। अब यह परीक्षा 20 जून, 2021 को निर्धारित की गई है। एनएलयू दिल्ली की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार पहले यह परीक्षा 2 मई को होनी थी लेकिन अब इसे आगे बढ़ाकर जून में कर दिया गया है। वैसे तो विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित नोटिफिकेशन में परीक्षा के रीशेड्यूल के लिए कोई कारण नहीं बताया गया है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि उसी वक्त सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं होनी की वजह से परीक्षा को आगे बढ़ाया गया है।
वहीं इसी नोटिफिकेशन में एनएलयू दिल्ली ने यह भी बताया है कि ऑनलाइन AILET 2021 आवेदन प्रक्रिया जनवरी के तीसरे सप्ताह में शुरू होगी, जबकि पहले जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू होने वाली थी लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है। ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन पांच वर्षीय LLB, LLM और PhD प्रोगाम में दाखिले के लिए विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक वार्षिक परीक्षा है। फिलहाल में बीए एलएलबी कार्यक्रम के लिए AILET- आधारित 110 सीटें हैं, जबकि एलएलएम कार्यक्रम के लिए 70 सीटें हैं। इसके अलावा, दोनों कार्यक्रमों के लिए एनआरआई उम्मीदवारों के लिए अतिरिक्त सीटें हैं जो योग्यता परीक्षा के अंकों के आधार पर सीधे प्रवेश ले सकते हैं।