डेटा एनालिटिक्स और दूसरे न्यू-एज कोर्स की बढ़ रही है मांग, Jaipuria Institute of Management इस क्षेत्र में छात्रों को बना रहा है विशेषज्ञ
उन गिने चुने कॉलेज में शामिल है जो इस दिशा में काम कर रहा है और अपने छात्रों को भविष्य के लिए तैयार कर रहा है। इन्होंने अपने MBA/PGDM प्रोग्राम में बिजनेस एनालिटिक्स स्पेशलाइजेशन कोर्स की शुरुआत की है।
तकनीक की वजह से दुनिया तेजी से बदल रही है और इसका असर शिक्षा के क्षेत्र पर भी पड़ रहा है। आज न्यू-एज से संबंधित कोर्स का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है। विभिन्न शैक्षणिक संस्थाएं अपने आप को इस ओर तैयार कर रही हैं। Jaipuria उन गिने चुने कॉलेज में शामिल है, जो इस दिशा में काम कर रहा है और अपने छात्रों को भविष्य के लिए तैयार कर रहा है। इन्होंने अपने MBA/PGDM प्रोग्राम में बिजनेस एनालिटिक्स स्पेशलाइजेशन कोर्स की शुरुआत की है। ये ऐसे कोर्स हैं जिनके विशेषज्ञों की आवश्यकता बहुत ज्यादा है और भविष्य में भी इनकी मांग रहने वाली है।
बिजनेस और डेटा एनालिटिक्स - उभरता हुआ क्षेत्र
टेक्नोलॉजी की वजह से तेजी से हमारी लाइफस्टाइल बदल रही है। आज हम घर बैठे ऑनलाइन वो सभी काम कर सकते हैं, जो 20 साल पहले हम सोच भी नहीं सकते थे। शॉपिंग से लेकर टिकट बुक करने तक, बिल पेमेंट से लेकर वीडियो कॉल करने तक हर चीज ऑनलाइन की जा सकती है। यहां तक कि एंटरटेनमेंट के साधन भी अब ऑनलाइन उपलब्ध है। अब सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है, तो इस क्षेत्र को और बेहतर तथा इसे उपभोक्ता के ज्यादा अनुकूल बनाने के लिए विशेषज्ञों की जरूरत होगी। डेटा एनालिस्ट उन्हीं विशेषज्ञों में से एक है।
डेटा एनालिटिक्स एक ऐसा उभरता हुआ कोर्स है, जहां जॉब्स की संभावनाएं लगातार बढ़ रही हैं। Jaipuria Institute of Management देश की उन कुछ संस्थाओं में शामिल है, जो PGDM प्रोग्राम में अपने छात्रों को बिजनेस एनालिस्ट के रूप में भी तैयार करता है। इसमें छात्रों को मशीन लर्निंग, डेटा विजुअलाइजेशन में शिक्षा दी जाती है।
डिजाइन थिंकिंग और बिजनेस एनालिटिक्स जैसे कोर्स की शुरुआत
तकनीक की वजह से अलग-अलग उद्योगों में काम करने का तरीका भी बदल रहा है। इन बदलते उद्योगों के डेटा को संभालने और एनालाइस करने के लिए विशेषज्ञों की जरूरत हमेशा रहती है। Jaipuria Institute of Management अपने न्यू-एज कोर्स के जरिए छात्रों को तैयार करके अलग-अलग कंपनियों में डेटा विशेषज्ञों की मांग को पूरा करता है। ये कोर्स हैं - डिजाइन थिंकिंग, बिजनेस एनालिटिक्स, डेटा माइनिंग, बिजनेस सिमुलेशन और इंडस्ट्री एनालिसिस। इतना ही नहीं, Jaipuria विभिन्न उद्योगों के सहयोग से कई कोर्स भी ऑफर करता है। इसमें IBM के साथ शुरू किया गया बिजनेस एनालिटिक्स, BSE के साथ शुरू किया गया फाइनेंशियल मार्केट और KPMG के साथ शुरू किया गया लीन सिक्स सिग्मा शामिल है।
मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए इस तरह के कोर्स बहुत ही खास है। कॉलेज से ट्रेनिंग लेने के बाद छात्र फिनटेक, ई-कॉमर्स, सोशल मीडिया और दूसरे ऑनलाइन क्षेत्रों में डेटा एनालिस्ट, डेटा साइंटिस्ट, बिजनेस इंटेलिजेंस एनालिस्ट, डेटा एनालिटिक्स कंसल्टेंट, मार्केटिंग एनालिस्ट, प्रोजेक्ट मैनेजर आदि के रूप में काम कर सकते हैं
सॉफ्ट स्किल से भी छात्रों को तैयार करना
मेन कोर्स को पूरा करने के बाद जब छात्र जॉब के लिए कंपनियों में जाते हैं, तो वहां उन्हें सॉफ्ट स्किल की बहुत कमी खलती है। जैसे कॉम्यूनिकेशन स्किल, लीडरशिप, सेल्फ मोटिवेशन, टीम वर्क, समस्या का हल निकालने की योग्यता, जिम्मेदारी लेना आदि। यह एक तरह का न्यू एज कोर्स है, जहां छात्र को मैनेजमेंट की पढ़ाई के अलावा वास्तविक दुनिया से कैसे सामना किया जाए उसके लिए भी प्रशिक्षण दिया जाता है। छात्रों में इस तरह के सॉफ्ट स्किल की कमी न हो, इसलिए Jaipuria Institute of management में ही उन्हें इस कोर्स के जरिए तैयार किया जाता है, ताकि वो जब कंपनियों में जाएं तो पहले से ही हर काम के लिए खुद तैयार रखें।
हैप्पीनेस एवं वेलबिंग पहल की शुरुआत
मन शांत हो और दिमाग व्यवस्थित हो तो बड़े से बड़े काम बहुत ही आसानी से हो जाते हैं। जॉब करने वाले व्यक्ति या पढ़ाई करने वाले छात्र हर किसी के लिए मानसिक स्वास्थ्य महत्वपूर्ण है। Jaipuria अपनी अनोखी पहल के साथ हैप्पीनेस एवं वेलबिंग का कोर्स करवा रहा है, जो आज के समय में हर किसी के लिए जरूरी है। इस तरह के कोर्स देश में बहुत ही कम जगह कराए जा रहे हैं। छात्र मुश्किल परिस्थितियों का कैसे सामना करे, मानसिक रूप से कैसे खुद को संतुलित रखे, इस तरह की शिक्षा शुरुआत में ही अगर छात्रों को दे दी जाए, तो आगे चलकर छात्र हर परिस्थिति का सामना आसानी से कर पाएंगे। हैप्पीनेस एवं वेलबिंग के अलावा इकोनॉमिक्स हिस्ट्री ऑफ इंडिया, अल्टरनेटिव कल्चरल शिफ्ट, कल्चर एंड सोसाइटी, मैनेजमेंट थॉट लीडर एंड पर्सपेक्टिव और फ्रेंच लैंग्वेज जैसे पाठ्यक्रम भी Jaipuria ने शुरू किया है, जिसे PGDM प्रोग्राम वाले छात्र ले सकते हैं।
प्लेसमेंट में शानदार रिकॉर्ड
एनालिटिक्स आधारित कंपनियों के लिए चुने गए Jaipuria के छात्रों की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है। E&Y, मूडीज और बिग फोर के नाम से जाने जानी वाली कंपनियों में शामिल डेलॉइट जैसी कंपनियों में छात्रों के चयन ने शानदार परिणाम दिखाए हैं। न्यू-एज कोर्स और इंडस्ट्री-रन सर्टिफिकेशन ने Jaipuria को कुछ अद्भुत प्लेसमेंट दिए हैं। उदाहरण के लिए पिछले दो वर्षों से इनके छात्र मूडीज एनालिटिक्स, प्रोटिविटि, S&P ग्लोबल जैसी कंपनी में कोर फाइनेंस प्रोफाइल क्रैक करने में सफल रहे हैं।
Jaipuria का लक्ष्य है कि छात्र PGDM में अपनी विशेषज्ञता हासिल करें, जिससे कंपनियों में उनकी ग्रोथ सुनिश्चित हो सके। PGDM प्रोग्राम में छात्र दो स्पेशलाइजेशन चुन सकते हैं और सेक्टर स्पेशलाइजेशन प्रोगाम PGDM (मार्केटिंग), PGDM (सर्विस मैनेजमेंट), PGDM (फाइनेंशियल सर्विस) और PGDM (रिटेल मैनेजमेंट) जैसे बेहतरीन कोर्स में अपने आपको सेक्टर स्पेशलाइज्ड बना सकते हैं। इन कोर्स के करने से छात्रों को बैंकिंग, कैपिटल मार्केट इंश्योरेंस, ई-मार्केटिंग, रूरल मार्केटिंग, कंसल्टिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज में एक्सपर्ट बनने में मदद मिलेगी। इसके अलावा Jaipuria न्यू-एज कोर्स पर भी काफी जोर दे रहा है, ताकि छात्र एनालिटिक्स और सॉफ्ट स्किल में विशेषज्ञता हासिल करके अपने करियर को नये मुकाम पर ले जाने में सफल हो सकें।