Bihar Weather Alert: बिहार के 23 जिलों में बारिश के आसार, इन इलाकों में ज्यादा सावधान रहने की जरूरत
Bihar Weather Update News बिहार में मानसून के सक्रिय होने से विभिन्न जिलों में बारिश जारी है। अगले 24 से 48 घंटे के दौरान बिहार के उत्तर पूर्व-पश्चिम एवं मध्य बिहार के जिलों में भारी बारिश मेघ गर्जन व वज्रपात की आशंका है।
Bihar Weather Update News: बिहार में मानसून के सक्रिय होने से विभिन्न जिलों में बारिश जारी है। पटना मौसम विभाग केंद्र के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे के दौरान आसमान में बादल छाए रहने के साथ बिहार के उत्तर पूर्व-पश्चिम एवं मध्य बिहार के जिलों में भारी बारिश, मेघ गर्जन व वज्रपात की आशंका है। अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिम चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया आदि स्थानों पर मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली चमकने, वज्रपात व भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
भोजपुर और अरवल में भी बारिश के आसार
इन जिलों के अलावा भोजपुर, अरवल, मधुबनी, औरंगाबाद, गया, समस्तीपुर आदि जगहों पर मेघ गर्जन, वज्रपात व हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। बीते 24 घंटे के दौरान कई जिलों में बारिश हुई। सिवान के दरौली में 38, बोधगया में 32.8, वैशाली के महुआ में 35.2 मिमी, पूर्णिया में 21.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।
पटना में छाए रहेंगे बादल, हो सकती हल्की बारिश
मौसमी विज्ञानी संजय कुमार ने बताया कि मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर, जयपुर, उत्तर मध्यप्रदेश, सिद्धि, डाल्टेनगंज, पुरुलिया, दीघा होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है। इसके प्रभाव से अगले 24 से 48 घंटों के दौरान अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम व भारी बारिश के आसार हैं। पटना व इसके आसपास क्षेत्र में शनिवार को अगले दो दिनों तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ एक दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश के आसार हैं।