Delhi Unlock Latest Update: सीएम केजरीवाल करेंगे दिल्ली अनलॉक का बड़ा ऐलान, बताएंगे कब दौड़ेगी मेट्रो-खुलेंगे बाजार.
Delhi Unlock Latest Update: अबसे कुछ ही देर में दिल्ली के सीएम केजरीवाल अनलॉक के अगले चरण के लिए बड़ा ऐलान कर सकते हैं. वे बताएंगे कि दिल्ली में कब से दौड़ेगी मेट्रो-कब किस तरह से खुलेंगे बाजार
Delhi Unlock Latest Update: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज थोड़ी ही देर यानि दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. कहा जा रहा है कि सात जून को खत्म हो रहे लॉकडाउन के बाद वह अगले चरण के अनलॉक की घोषणा कर सकते हैं, जिसमें सोमवार से वे बाजार, दिल्ली मेट्रो, होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल आदि खोलने की घोषणा कर सकते हैं. लोग अनलॉक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले घट रहे हैं और पिछले सप्ताह सीएम ने फैक्ट्रियां खोलने और निर्माण कार्य के लिए मंजूरी दी थी. Also Read - Lockdown-Unlock Latest Update: आज से ये राज्य हो रहे हैं अनलॉक, जानिए कहां बढ़ा लॉकडाउन, कहां रहेगी पाबंदी
सूत्रों का कहना है कि दिल्ली सरकार ने बाजारों को खोलने के लिए योजना बना रखी है और अगर दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी(डीडीएमए) से मंजूरी मिल गई तो सरकार शहर के तमाम बाजारों को ऑड-ईवन फॉर्मूले पर खोलने की सोच रही है. अब इन्हें लागू कैसे किया जाएगा इसे लेकर भी सरकार लगातार रणनीति बना रही है और आज सीएम केजरीवाल इसकी घोषणा कर सकते हैं. Also Read - Lockdown-Unlock in India: 1 जून से कहां हो रहा अनलॉक, किस राज्य में बढ़ा है लॉकडाउन, जानें अपने स्टेट का हाल
मेट्रो को भी मिल सकती है अनलॉक की हरी झंडी
माना जा रहा है कि आज मुख्यमंत्री अपनी आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली मेट्रो के संचालन को लेकर भी एलान कर सकते हैं. अप्रैल में कोरोना संक्रमण के बढ़ने के बाद दिल्ली सरकार ने मेट्रो का संचालन रोक दिया था. अब राजधानी की संक्रमण दर लगभग आधा प्रतिशत तक पहुंच गई है. ऐसे में अब मेट्रो का संचालन कोविड नियमों का पालन करते हुए सरकार शुरू कर सकती है. Also Read - Lockdown-Unlock Delhi Latest Update: सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान-31 मई से अनलॉक होगी दिल्ली, खुल जाएंगी फैक्ट्रियां
निजी दफ्तर दोबारा खोले जा सकते हैं
दिल्ली में सात जून से निजी दफ्तर 50 प्रतिशत कर्मचारी क्षमता के साथ खुल सकते हैं. भले ही दिल्ली में संक्रमण की दर कम हो गई है लेकिन सरकार किसी भी तरह का जोखिम उठाने के मूड में नहीं है. ऐसे में दफ्तर जरूर खोले जा सकते हैं लेकिन यहां सिर्फ 50 फीसदी तक ही स्टाफ बुलाने की सीमा रखी जा सकती है.
व्यापारियों ने दिया है ये सुझाव
व्यापारियों का कहना है कि भले ही हफ्ते में कम दिन के लिए बाजार खोले जाएं, ऑड-ईवन नियम के तहत खोले जाएं लेकिन अब बाजार खोलने चाहिए. व्यापारियों का ये भी कहना है कि बाजारों के साथ ही सैलून, होटल व बैंक्वेट, मॉल आदि भी खोले जाएं ताकि फिर से व्यसाय शुरू हो सके और लोगों के धंधे पटरी पर आएं.