UP के पांच बच्चों को मिलेगा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, PM मोदी 25 जनवरी को करेंगे बात
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021 में उत्तर प्रदेश के पांच बच्चों का चयन हुआ है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बच्चों व्यक्तियों और संस्थाओं से नामांकन आमंत्रित किए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन विजेताओं से 25 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021 में उत्तर प्रदेश के पांच बच्चों का चयन हुआ है। इसमें लखनऊ के व्योम आहूजा, बाराबंकी के कुंवर दिव्यांश सिंह, गौतमबुद्धनगर के चिराग भंसाली, अलीगढ़ के मोहम्मद शादाब और प्रयागराज के मोहम्मद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन बाल पुरस्कार विजेताओं से 25 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बच्चों, व्यक्तियों और संस्थाओं से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021 के लिए नामांकन आमंत्रित किए थे। बाल शक्ति पुरस्कार ऐसे बच्चों को दिया जाता है जो असाधारण क्षमताओं के धनी हों या जिन्हेंं नवाचार, शैक्षणिक, खेल, कला और संस्कृति, समाज सेवा और बहादुरी सहित विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण पहचान मिली हो। इसी के तहत प्रदेश के पांच बच्चों का चयन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 के लिए हुआ है।
लखनऊ के 10 वर्षीय बालक व्योम आहूजा को कला एवं सस्कृति के लिए और बाराबंकी के 15 वर्षीय कुंवर दिव्यांश सिंह को बहादुरी के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिलेगा। गौतमबुद्धनगर के 16 वर्षीय चिराग भंसाली को इनोवेशन के लिए व अलीगढ़ के 17 वर्षीय मो. शादाब को शैक्षणिक क्षेत्र के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं, इलाहाबाद के 17 वर्षीय मोहम्मद को खेल श्रेणी में पुरस्कार दिया जाएगा।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बच्चों, व्यक्तियों और संस्थाओं से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021 के लिए नामांकन आमंत्रित किए थे। चयन के बाद केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को बाल विजेताओं की सूची भेज दी है। साथ ही संबंधित जिलाधिकारियों को इन बच्चों की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 25 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात कराने के निर्देश दिए गए हैं।