Weather updates: सप्ताह के अंत तक दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश के आसार, हवा भी हुई साफ

मौसम विभाग ने एक दिन पहले बारिश की संभावना जताई थी। इसके विपरित सुबह से ही सूरज के कड़े तेवर रहे। दिन में आसमान साफ रहने के साथ धूप खिली रही और उमस भरी गर्मी का अहसास बना रहा।

Weather updates: सप्ताह के अंत तक दिल्ली-एनसीआर में अच्छी बारिश के आसार, हवा भी हुई साफ

विस्तार
लगातार बारिश से मिल रही राहत बुधवार को कुछ कम हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। हालांकि, दिन में सूरज के कड़े तेवर भी देखने को मिल सकते हैं। इससे दोपहर में उमस भरी गर्मी का अहसास होगा। सप्ताह के अंत तक दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश की संभवाना है। 


मौसम विभाग ने एक दिन पहले बारिश की संभावना जताई थी। इसके विपरित सुबह से ही सूरज के कड़े तेवर रहे। दिन में आसमान साफ रहने के साथ धूप खिली रही और उमस भरी गर्मी का अहसास बना रहा। प्रादेशिक मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक अधिक 34.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक कम 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले 24 घंटों में हवा में नमी का अधिकतम स्तर 95 व न्यूनतम 65 फीसदी रहा। 


मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। विभाग का अनुमान है कि छह अगस्त से मौसम एक बार फिर करवट लेगा और तेज बारिश दर्ज की जाएगी। इससे अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने की संभावना है। 

संतोषजनक श्रेणी में रही दिल्ली-एनसीआर की हवा
दिल्ली-एनसीआर की हवा मंगलवार को संतोषजनक श्रेणी में रही। अगले 24 घंटों में भी इसमें खास बदलाव नहीं होने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 71 रहा। फरीदाबाद का 65, गाजियाबाद 61, ग्रेटर नोएडा 89, गुरुग्राम 76 व नोएडा का एक्यूआइ 63 रहा। सफर इंडिया के मुताबिक, अगले तीन दिनों तक हवा में बदलाव की संभावना नहीं है। पिछले 24 घंटों में हवा में पीएम 10 का स्तर 83 व पीएम 2.5 का स्तर 42 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रहा।