आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कोयले से लदे ट्रॉला में लगी आग, रोकना पड़ा ट्रैफिक
दमकल गाड़ियों ने आग पर पाया काबू मची रही अफरातफरी। गांधी धाम से रायबरेली जा रहा था ट्रॉला कोयला लेकर। आग लगने पर रोकना पड़ा कुछ देर के लिए एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक। संभवत टायरों ने घर्षण के चलते पकड़ी थी आग।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे होकर गांधी धाम से रायबरेली जा रहे कोयले से भरे ट्राला में आग लग गई। हादसे की सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। हादसे में ट्रक के टायर जले हैं।
घटना गुरुवार सुबह लगभग सात बजे की है। सिरसागंज क्षेत्र में 73 वें किमी माइल स्टोन के बाद काेयला लदे ट्रक के टायरों से धुआं उठते देख ड्राइवर ने गाड़ी रोकी। उतरकर देखा तो टायरों में आग तेजी पकड़ चुकी थी। घटना की सूचना पर सिरसागंज, शिकोहाबाद फायर स्टेशन से दमकल गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पा लिया। सीएफओ जसवीर सिंह ने बताया कि लगातार चलने के कारण टायरों में घर्षण से आग लगने की आशंका है। समय से सूचना मिलने पर कोयला बचा लिया गया है। इस दौरान कुछ देर के लिए लखनऊ एक्सप्रेस वे पर वाहनों को रोकना पड़ा।