किराया बढ़ाने की मांग:बस ऑनर्स एसोसिएशन बोला,परिवहन आयुक्त दूसरे राज्यों तक बस चलाने की अनुमति दें
परिवहन आयुक्त को बीते लॉकडाउन के दौरान हुई रोड टैक्स माफी के बाद भी उसे लागू नहीं किया गया
झारखंड प्रदेश बस ऑनर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को परिवहन आयुक्त किरण कुमार पासी से डीजल के दाम में भारी बढ़ोतरी को देखते हुए किराया बढ़ाने की मांग की। इसके साथ झारखंड से दूसरे राज्याें के लिए भी बस परिचालन शुरू करने के लिए अनुमति देने की मांग की। कहा कि लंबी दूरी की बसें नहीं चलने से इस व्यवसाय में जुड़े लोगों का जीवनयापन अब मुश्किल हो रहा है।
ये जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि परिवहन आयुक्त को बीते लॉकडाउन के दौरान हुई रोड टैक्स माफी के बाद भी उसे लागू नहीं किया गया। क्वार्टरली टैक्स माफ करने की मांग की गई। परिवहन आयुक्त ने जल्द ही मांगों पर निर्णय लेने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल में महामंत्री प्रदीप कुमार, अभिषेक कुमार, विशाल सिन्हा और संजय पांडेय शामिल थे।