जलस्तर घटा तो शहरों में कुएं गिन रही बिहार सरकार, आपको चौंका सकता है आपके ही शहर का हाल
बिहार में नगर विकास एवं आवास विभाग ने 142 शहरी निकायों में सार्वजनिक कुओं चापाकल आदि का सर्वे कराया है। इसमें राज्य में 4611 सार्वजनिक कुएं जबकि 13344 सार्वजनिक चापाकल चिह्नित किए गए हैं। कई शहरों में एक भी कुआं नहीं है तो छपरा में सबसे अधिक कुएं हैं।
ल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत नगर विकास एवं आवास विभाग ने 142 शहरी निकायों में सार्वजनिक कुओं, चापाकल आदि का सर्वे कराया है। इसमें राज्य में 4611 सार्वजनिक कुएं जबकि 13,344 सार्वजनिक चापाकल चिह्नित किए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सबसे अधिक 297 सार्वजनिक कुएं छपरा नगर निगम में पाए गए हैं। इसके बाद बेगूसराय नगर निगम में 245 और बांका नगर परिषद में 235 कुओं को निरीक्षण कर चिन्हित किया गया हैं। राज्य में 10 नगर निकाय ऐसे रहे जहां एक भी सार्वजनिक कुआं चिह्नित नहीं किया गया है। इसमें फारबिसगंज, जोगबनी, नवीनगर, बिहिया, घोघरडीहा, जयनगर, रक्सौल, मढ़ौरा, डुमरा और मैरावा नगर निकाय शामिल हैं।
मसौढ़ी में महज एक सार्वजनिक कुआं
पटना की बात करें तो पटना नगर निगम क्षेत्र में सबसे अधिक 181 सार्वजनिक कुएं चिह्नित किए गए हैं। इसके बाद बिक्रम में 99 और बख्तियारपुर में 83 सार्वजनिक कुएं मिले हैं। मसौढ़ी नगर परिषद में सबसे कम एक सार्वजनिक कुआं पाया गया है।
अतिक्रमण हटा किया जा रहा जीर्णोद्धार
जल-जीवन-हरियाली के तहत सार्वजनिक कुओं को चिह्नित करने के बाद उसे अतिक्रमण मुक्त कराने और जीर्णोद्धार कराने का काम भी कराया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, कुल 4611 सार्वजनिक कुओं में 601 पर अतिक्रमण पाया गया। इसमें 489 को अतिक्रमण से मुक्त करा भी लिया गया है। वहीं 1971 का जीर्णोद्धार का काम पूरा कर लिया गया है, जबकि 1925 कुओं का जीर्णोद्धार काम जारी है।
कुओं व चापाकल के पास बनाया जा रहा सोख्ता
शहरी निकायों में भू-जल स्तर बनाए रखने के लिए चिह्नित किए गए सार्वजनिक कुओं व चापाकल के पास सोख्ता का निर्माण कराया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, कुल 4611 सार्वजनिक कुओं में 1305 में सोख्ता का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि 1084 कुओं के पास सोख्ता निर्माण कार्य किया जाना है। वहीं, 13,344 सार्वजनिक चापाकल में 6853 के नजदीक सोख्ता का निर्माण किया गया है, जबकि 4918 चापाकल के नजदीक सोख्ता निर्माण किया जाना है।
- छपरा व बेगूसराय में सबसे अधिक कुएं, 10 निकायों में एक भी कुआं नहीं
- 4611 सार्वजनिक कुएं चिह्नित हुए 142 शहरी निकायों में
- 1971 कुओं का जीर्णोद्धार हुआ पूरा, 1925 का कार्य जारी
- 13,344 सार्वजनिक चापाकल मिले हैं शहरी निकायों में