झारखंड के लोहरदगा में हथियार के बल पर व्यवसायी से दिन-दहाड़े लाखों रुपये की लूट
लोहरदगा-कुडू मुख्य पथ पर कुडू थाना क्षेत्र के टाटी गांव के समीप हथियारबंद तीन अपराधियों ने रिवाल्वर की नोक पर व्यवसायी से ढाई लाख रुपये लूट लिए। यह घटना शुक्रवार को दिन के उजाले में सुबह करीब 7.30 बजे की बताई जा रही है।
लोहरदगा-कुडू मुख्य पथ पर कुडू थाना क्षेत्र के टाटी गांव के समीप हथियारबंद तीन अपराधियों ने रिवाल्वर की नोक पर व्यवसायी से ढाई लाख रुपये लूट लिए। यह घटना शुक्रवार को दिन के उजाले में सुबह करीब 7.30 बजे की बताई जा रही है। कुडू मुख्यालय निवासी स्वर्गीय घूरन साहू के पुत्र मनोज साहू अपने घर से निकलकर कर्मचारी के साथ टाटी स्थित आढ़त (धान-गेहूं समेत अन्य सामाग्रियों की खरीद-बिक्री) में आकर बैठे। इसी बीच स्पेलेंडर मोटरसाइकिल से आए तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर व्यवसायी मनोज साहू से 250000 रुपये लूट कर फरार हो गए।
लुटेरों द्वारा दिन-दहाड़े दुकान से ढाई लाख रुपये लूटने के बाद भी मनोज साहू अपराधियों के पीछे भी नहीं भाग पाए, सिर्फ दुकान के भीतर से हीं शोर मचाते रह गए। चलने फिरने में लाचार व्यवसायी मनोज साहू की आवाज सुनकर उस रास्ते गुजर रहे राहगीरों के माध्यम से लूट की घटना की जानकारी आसपास के लोगों को हुई। इसके बाद लूट की घटना की सूचना कुडू थाना पुलिस को दिया गया। सूचना मिलते के साथ हीं कुडू थाना पुलिस मौके पर पहुंचकी वारदात की जानकारी ली और छापेमारी के साथ मोटरसाइकिल जांच अभियान चला दिया है। साथ ही लूट की सूचना अगल-बगल के थाना पुलिस को देते हुए सहयोग की मांग की है। इधर कुडू थाना पुलिस लोहरदगा-कुडू मार्ग में लगे सीसीटीवी फूटेज भी खंगाल रही है, ताकि उससे भी अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के साथ लूटी गई राशि की बरामदगी की जा सके