पीएम मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उन्होंने अपना जीवन भारत की एकता और प्रगति के लिए खपा दिया.
Syama Prasad Mookerjee On Birth Anniversary: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उन्होंने अपना जीवन भारत की एकता और प्रगति के लिए खपा दिया.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं. उनके ऊंचे आदर्श लाखों लोगों को आज भी प्रेरित करते रहते हैं. डॉक्टर मुखर्जी ने भारत की एकत और प्रगति के लिए अपना जीवन खपा दिया. उन्होंने एक असाधारण विद्वान के रूप में भी अपनी पहचान बनाई.’’
वर्ष 1901 में तत्कालीन कलकत्ता (कोलकाता) में जन्में मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाया था. उन्होंने ही कश्मीर को लेकर ‘नहीं चलेगा एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान’ का नारा दिया था.
लगातार दूसरी बार केंद्र की सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया. मुखर्जी ने 21 अक्टूबर 1951 को भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी, जो बाद में भारतीय जनता पार्टी बनी.